उपमुख्यमंत्री एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया

उपमुख्यमंत्री एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया

     

  उपमुख्यमंत्री एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट पीसीसी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पांच साल में प्रदेश व केंद्र में जब भाजपा की सरकार थी तब प्रदेश में कितने कारखाने बने, हवाई अड्डे बने, कितनी रेल चालू हुई, कितना निवेश हुआ और जो उन्होंने वादे किये डिजिटल इण्डिया, मेक इन इण्डिया, स्वच्छ भारत, नदियों को जोड़ना उन पर बात नहीं करते और मुद्दों से हट कर राजनीति कर वोट मांग रहे है !! पायलट ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गॉंधी न्याय योजना लाये हैं इसके अन्तर्गत केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर देश के 20 प्रतिशत गरीबों को हर साल 72000 रूपये उनके खाते में डाले जायेंगे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जिससे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई थी, उसको मजबूती मिलेगी उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि 6 मई को एक-एक वोट कांग्रेस के पक्ष में देकर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनायें !!! 
  • Powered by / Sponsored by :