देशभर के किसानों का कर्जा माफ होने तक मोदी जी को चैन से सोने नहीं देंगे – राहुल गाँधी 

देशभर के किसानों का कर्जा माफ होने तक मोदी जी को चैन से सोने नहीं देंगे – राहुल गाँधी 

 

  जयपुर, 09 जनवरी। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी है, यह सरकार राजस्थान की जनता, किसान, युवा एवं महिलाओं की सरकार है। कांग्रेस की जीत के लिए जो अथक परिश्रम कार्यकर्ताओं ने किया वहीं किसान, युवा एवं महिलाओं ने कांग्रेस पर भरोसा जताकर हमें जिताया, उसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूँ। उक्त विचार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी ने आज जयपुर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित विशाल किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। श्री गाँधी ने कहा कि राजस्थान की सरकार जनता के दु:ख, दर्द को समझने के साथ ही जनता द्वारा बताए गए कार्यों को करने का काम करेगी, कांग्रेस सरकार सदैव जनहित के कार्यों के लिए काम करेगी तथा जनता के प्रति अपनी निष्ठा दर्शाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों के दरवाजे जनता के लिए हमेशा खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश के किसानों ने भाजपा सरकार की कुनीतियों के चलते बड़ी त्रासदी का सामना किया है जिसकी वजह से राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के किसानों ने कांग्रेस पर विश्वास करते हुए भाजपा के कुशासन का अंत कर कांग्रेस पार्टी को अपनी खुशहाली के लिए सत्ता की बागडौर सौंपी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों से वादा किया था कि दस दिन में किसानों के कर्जे माफ कर दिए जाएंगे और राजस्थान की सरकार ने दो दिन में किसानों के कर्जे माफ कर देश की जनता तथा भाजपा की केन्द्र सरकार को एक संदेश दिया है कि देश के सभी किसानों का कर्ज केन्द्र सरकार को माफ करना चाहिए कांग्रेस पार्टी किसानों के कर्ज माफ होने तक केन्द्र की मोदी सरकार को सोने नहीं देगी तथा अपना संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार देश के 15 लोगों का साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्ज माफ कर सकती है तो देश के गरीब किसान का भी कर्ज माफ होना चाहिए, इसी प्रतिबद्धता के साथ कांग्रेस पार्टी की राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में बनी सरकारों ने किसानो का कर्ज माफ किया। उन्होंने कहा कि किसान कर्ज माफी किसानों के हित में कांग्रेस पार्टी का उठाया गया पहला कदम है, किसानों के हित में और भी योजनाएं बनायी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पूर्व में हरित क्रांति के माध्यम से देश में एक बदलाव किसान हित में आया था उसी प्रकार से आने वाले समय में किसानों के लिए ठोस नीतिगत उपाय किए जाएंगे जिससे किसान 5 से 10 साल के अंदर अपने खेत की ऊपज पूरी दुनिया के रसोईघर तक पहुँचा सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान में किसान हित में जो योजनाएं बनायी जाएंगी उसके परिणामस्वरूप राजस्थान के किसान द्वारा उगाई हुई सब्जी, अनाज व फल देश व दुनिया की भूख मिटाएगा। श्री गाँधी ने कहा कि किसानों के हित में बनायी गयी योजनाओं के अन्तर्गत किसानों के खेत के पास में ही फूड प्रोसेसिंग प्लान्ट लगाए जाएंगे, खेतों के समीप ही कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था होगी तथा किसानों को सभी प्रकार की तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि किसानों के उत्पाद दुनियाभर में उपलब्ध हो सके। श्री गाँधी ने कहा कि आज किसानों ने अपनी शक्ति देश के प्रधानमंत्री को तीनों प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी को हराकर दिखाई है इसी तरह अब हिन्दुस्तान का किसान पूरी दुनिया को भोजन व खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाकर दिखाएगा। उन्होंने कहा कि आज का जमाना फ्रन्ट फुट पर खेलने का है किन्तु मोदी सरकार में यह जज्बा नजर नहीं आता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी युवाओं, किसानों एवं महिलाओं से वादे तो बड़े-बड़े करते हैं और रोजगार देने की बातें कहते हैं किन्तु मौका आता है तो बैकफुट पर आ जाते है। उन्होंने कहा कि युवाओं एवं किसानों को अपने भविष्य को लेकर चिंतित होने एवं डरने की आवश्यकता नहीं है, कांग्रेस सरकार फ्रन्ट फुट पर रहकर कार्य करेगी जो काम मोदी सरकार ने साढ़े चार वर्षों में नहीं किए किसान कर्जमाफी कर कांग्रेस ने सरकार गठन के बाद दो दिन में कर दिखाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के झूठे वादों से युवा एवं किसान थक गए है, जीएसटी के कारण से छोटे एवं मझोले उद्योगों पर कुठाराघात हुआ है और बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए उनका कर्ज माफ कर बैंकों को खाली कर दिया, किन्तु युवाओं एवं किसानों को कुछ नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार युवाओं एवं किसानों के साथ खड़ी है तथा कांग्रेस सरकार युवाओं एवं किसानों के लिए बैंकों से सहायता उपलब्ध करवाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने राफेल विमान सौदे में हुए भ्रष्टाचार के कारण रात को 1.30 बजे बिना कारण सीबीआई निदेशक को पद से हटा दिया था किन्तु आज उच्चतम न्यायालय ने उन्हें पुन: पदस्थापित कर भाजपा के निर्णय पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। उन्होंने कहा कि राफेल विमान सौदे की जाँच जेपीसी द्वारा होनी चाहिए क्योंकि मोदी सरकार ने राफेल विमान सौदे में ऑफसेट कॉन्ट्रेक्ट एचएएल की बजाय अम्बानी की कम्पनी को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि हमने राफेल सौदे में हुए भ्रष्टाचार पर जनता की अदालत लोकसभा में बहस करने की चुनौती प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को दी किन्तु जिस वक्त संसद में बहस हो रही थी प्रधानमंत्री श्री मोदी उससे बचने के लिए संसद में उपस्थित ही नहीं हुए। उन्होंने कहा कि हमने संसद में सरकार से प्रश्न किया कि जिस सौदे को करने के लिए रक्षा मंत्रालय तथा वायुसेना के अधिकारी आठ साल तक नेगोशिएट करते रहे उस समझौते को रद्द कर दिया गया तो क्या रक्षा मंत्रालय एवं वायुसेना के अधिकारियों ने आपत्ति प्रकट की थी इस प्रश्न का जवाब हाँ या ना माँग गया था किन्तु ना तो प्रधानमंत्री और ना ही रक्षा मंत्री ने इस प्रश्न का जवाब दिया, जबकि रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्टाचार के आरोप से बचाने की असफल कोशिश अपनी बहस में की। श्री गाँधी ने कहा कि वर्ष 2019 में देश की जनता को एक ही बड़ा फैसला लेना है वो है देश से मोदी सरकार को बदला जाये। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अनुभवी श्री अशोक गहलोत व युवा श्री सचिन पायलट की सरकार जनता के मन की आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी तथा यह सरकार जनता की सरकार है जो जनता के विकास के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी नफरत फैलाने की राजनीति करती है किन्तु हम देश में परस्पर प्रेम एवं भाईचारा कायम करने का कार्य करेंगे, भले ही हमारी विचारधारा एक ना हो किन्तु हम प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का सदैव आदर करेंगे, परन्तु राफेल सौदे में हुए भ्रष्टाचार के मामलें में न्याय के लिए संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के सभी नेता एवं कार्यकर्ता चुनाव जरूर जीते है किन्तु वास्तविकता में यह जीत राजस्थान की जनता की है तथा जनता के लिए सभी कांग्रेस नेताओं सहित मेरे द्वार भी हमेशा खुले रहेंगे। !!! 
  • Powered by / Sponsored by :

अपने आपको राष्ट्रवादी, राष्ट्रप्रेमी, ईमानदार, अनुशासित बताने वाले आएसएस के लोग आज देश में धर्म के नाम पर कर रहे हैं राजनीति - गोविन्द सिंह डोटासरा

जयपुर, 30 जून। भाजपा के नेता आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, अपने आपको ईमानदार, राष्ट्रवादी, राष्ट्रप्रेमी तथा अनुशासित कहने वाले इन भाजपा.....

राजस्थान पीसीसी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वर्चुअल बैठक सम्पन्न

जयपुर, 29 जून। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी.....