हम निभायेंगे कांग्रेस घोषणा पत्र के प्रमुख संकल्प का संकलन जारी किया – डॉ महेश जोशी

हम निभायेंगे कांग्रेस घोषणा पत्र के प्रमुख संकल्प का संकलन जारी किया – डॉ महेश जोशी

   

   जयपुर, 21 अप्रेल। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक तथा लोकसभा चुनाव पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमेन डॉ. महेश जोशी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा द्वारा प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया गया। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए डॉ. महेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी  जो भी वादा करते है उसे पूर्ण करते है। इसलिए प्रदेश व देश में कांग्रेस पार्टी घोषणा पत्र के आधार पर चुनाव लड़ रही है। इसी क्रम में आज प्रेस वार्ता में हम निभायेंगे कांग्रेस घोषणा पत्र के प्रमुख संकल्प का संकलन जारी किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लोकसभा चुनावों में सकारात्मक तरीके से प्रचार माध्यमों का उपयोग किया जाएगा जिसमें सोश्यल मीडिया के साथ ही प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और आउटडोर पब्लिसिटी शामिल है। उन्होंने कहा कि आज देश में ब्राण्ड मोदी असफल हो गया है तथा श्री नरेन्द्र मोदी को चिंता है कि प्रधानमंत्री के रूप में असफल होने के पश्चात् चुनाव के बाद पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में जनता उनकी बात कितना सुनेगी और कितना मानेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने प्रचार के दौरान केन्द्र की भाजपा सरकार जो हर मोर्चे पर विफल रही है, के द्वारा जनता से की गई वादाखिलाफी को मुद्दा बनाया जाएगा। साथ ही पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के शासन के दौरान ठप्प हुए विकास कार्य तथा भ्रष्टाचार के मुद्दों को जनता के समक्ष रखा जाएगा एवं प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा अपने सौ दिन के कार्यकाल में जनहित में लिए गए निर्णयों जिनमें किसान कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता देने तथा गम्भीर बीमारियों का मुफ्त ईलाज उपलब्ध करवाने, गरीब को 1 रुपये किलो की दर से गेहूँ उपलब्ध करवाने, किसानों के लिए बिजली की दरें पाँच वर्ष तक ना बढ़ाने तथा आमजन को लगभग मुफ्त पेयजल उपलब्ध करवाने जैसे जनहित के निर्णयों के आधार पर जनता के बीच जाकर मिशन 25 के अपने संकल्प को सफल बनाएंगे।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जीएसटी का सरलीकरण कर छोटे व्यापारियों एवं लघु उद्योगों को लाभ पहुँचाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि गरीबी हटाओ का नारा भी कांग्रेस ने दिया था जिसमें कांग्रेस देश, प्रदेश से गरीबी को दूर करने में काफी हद तक सफल रही और देश के विकास को अंजाम दिया। डॉ. जोशी ने कहा कि पूर्ववर्ती यूपीए की केन्द्र सरकार के शासनकाल में घरेलू गैस सिलेण्डर लगभग 400 रुपये में मिल जाता था किन्तु अब लगभग 1000 रुपये का सिलेण्डर मिलता है, इसी प्रकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब चरम पर पहुँच गई है जो भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि देश में नोटबंदी, जीएसटी के विकृत रूप में लागू करने के परिणाम के कारण देश में बेरोजगारों की संख्या बेतहाशा बढ़ी है तथा बेरोजगारी दर पिछले 45 वर्ष में सर्वाधिक हो गई है इससे राहत देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी ने न्यूनतम आय योजना (न्याय) की परिकल्पना की है इस योजना से देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवार 72000 रुपये सालाना प्राप्त कर स्वालम्बन के साथ अपना जीवनयापन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि न्यूनतम आय योजना को श्री राहुल गाँधी ने देश की सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था का आंकलन कर सफलतापूर्वक क्रियान्वित किए जाने के लिए आश्वस्त होने पर ही घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा स्वस्थ प्रचार माध्यम द्वारा सकारात्मक और बहुआयामी प्रचार किया जा रहा है किन्तु भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से तथ्यहीन तथा जुमलों के आधार पर प्रेस वार्ता कर झूठा प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत् सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की विचारधारा और नीतियाँ पूर्णतरू बेईमानी, झूठ, प्रपंच और स्वांग रचने पर आधारित है और भाजपा जुमलों व खोखले वायदे जनता को परोसकर जनता के साथ निरन्तर धोखा करती आयी है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित पूर्ववर्ती सरकार में महिलाओं और आमजनता के साथ निरन्तर अन्याय व शोषण होता आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के शासन के दौरान दो माह से लेकर दो साल तक की बच्चियों तथा वृद्ध महिलाओं तक के साथ दुष्कर्म व दुराचार जैसे घिनौने अपराध घटित हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी के चित्रकूट इलाके में हुई डकैती की घटना व महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्म की घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार किया था। उन्होंने कहा कि अपराधिकरण व महिला शोषण को खत्म करने के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा डायन प्रथा के उन्मूलन हेतु डायन एक्ट तैयार कर कुप्रथा समाप्त करने का विचार रखा। भाजपा ने सत्ता में आने पर कांग्रेस द्वारा प्रस्तुत डायन एक्ट को ज्यों का त्यों लागू तो किया उसके बावजूद भी भाजपा शासन में 8 महिलाओं को डायन कहकर प्रताडित किया गया जिनमें से 2 महिलाओं की मौत हुई, इन घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी भाजपा सरकार की नाकामी की भत्र्सना की थी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के सीकर जिले में 17 वर्ष की बालिका के साथ बलात्कार होने पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा उसका समुचित इलाज करवाया गया व उसके पुनर्वास करवाने हेतु दिल्ली के राजस्थान हाऊस में रहने की व्यवस्था की गई किन्तु पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने शासन में आते ही उक्त युवती को सभी सुविधाओं से वंचित कर रात्रि के 12 बजे सीकर की सडकों पर परिवार सहित छोड़ दिया, जिसका परिणाम यह हुआ कि उस युवती की एक बहन आज तक लापता है तथा बिहार प्रदेश के तत्कालीन चीफ सेके्रटरी ने राजस्थान सरकार की अकर्मण्यता की निंदा की थी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता विभिन्न माध्यमों के द्वारा कांग्रेस सरकार पर तथ्यहीन व झूठे आरोप लगा रहे है जबकि वास्तवितकता यह है कि कांग्रेस पार्टी के शासन में आने के पश्चात् राज्य में कानून व्यवस्था कायम हुई है और पुलिस का इकबाल बुलन्द हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस शासन के दौरान दो माह के अपराधों की तुलनात्मक स्थिति यह रही कि हत्या के प्रयास के मामलों में 21.17 प्रतिशत, डकैती में 54.55 प्रतिशत, लूट में 23.14 प्रतिशत, अपहरण में 9.43 प्रतिशत, बलात्कार में 27.59 में प्रतिशत, बलवा में 17.39 प्रतिशत, नकबजनी में 13.19 प्रतिशत, चोरी में 20.83 प्रतिशत की कमी आयी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन के दौरान प्रदेश की अपराध दर 246 थी जो पूरे देश में 8वें स्थान पर थी। प्रदेश की राजधानी जयपुर की अपराध दर 600 थी तथा जयपुर पूरे देश के बड़े शहरों में अपराध की दृष्टि से 5वें स्थान पर था। उन्होंने कहा कि अपराध ब्यूरों के रिकॉर्ड के अनुसार भाजपा शासनकाल के दौरान राजस्थान प्रदेश में दुष्कर्म के औसतन 10 मामलें दर्ज होते थे। इस अपराध में राजस्थान प्रदेश देश में तीसरे स्थान पर था तथा राजस्थान में गैंग रेप का 1 मामला प्रतिदिन दर्ज होता था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार महिला अत्याचार के मामलें पर राजस्थान देश में चैथे नम्बर पर था। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता झूठे आंकड़ों तथा जुमलों पर आधारित तथ्यों को लेकर कांग्रेस सरकार के विरूद्ध अनर्गल बयानबाजी करते है जबकि सच्चाई इसके बिल्कुल विपरीत है प्रदेश की जागरूक जनता भाजपा की सच्चाई को पहचान चुकी है तथा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के जुमलों को नकार कर प्रदेश में सभी 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को मत एवं समर्थन देकर विजयी बनाएगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी दिनांक 23 अप्रेल, 2019 को प्रातः 10 बजे डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।  !!!   
  • Powered by / Sponsored by :

टीकाराम जूली बने राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष, गोविन्द सिंह डोटासरा बने रहेंगे पीसीसी चीफ . . .

राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने टीकाराम जूली के नाम पर मोहर लगा दी हैं। अलवर ग्रामीण से विधायक टीकाराम जूली को.....

भाजपा सरकार बनते ही राजीव गॉंधी युवा मित्र कार्यक्रम को निरस्त कर कार्यरत 5 हजार युवाओं को बेरोजगार किया

जयपुर, 26 दिसम्बर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री.....

संसद में हुई सुरक्षा की चूक व विपक्षी सांसदों के निलम्बन को लेकर कांग्रेस तथा इण्डिया गठबंधन के दलों ने किया विरोध-प्रदर्शन . . .

जयपुर, 22 दिसम्बर। संसद में हुई सुरक्षा की चूक को लेकर विपक्षी सांसदों द्वारा केन्द्र सरकार व गृह मंत्री से संसद में वक्तव्य की मांग करने.....

पुरानी पेंशन योजना राजस्थान में लागू की, राजस्थान मॉडल के आधार पर कांग्रेस ने हिमाचल में चुनाव जीता - सांसद राजीव शुक्ला

जयपुर, 22 नवम्बर। सांसद राजीव शुक्ला ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में.....

कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जारी, चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए, 4 लाख सरकारी नौकरियां, गैस सिलेंडर 400 रूपए . . .

राजस्थान विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया गया। कांग्रेस के घोषणा पत्र में जनता को लुभाने के.....

भाजपा की पर्ची सरकार प्रदेश में लोगों के समक्ष अपना विश्वास खो चुकी है - गोविन्द सिंह डोटासरा

जयपुर, 11 जनवरी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता.....

कांग्रेस सरकार 13 जिलों को फायदा पहुंचाने वाली ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना को जल्द पूरा करेगी - मनीष तिवारी

जयपुर, 21 नवम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर.....

भाजपा की केन्द्र सरकार ने अग्निवीर योजना लागू कर युवाओं के हितों पर कुठाराघात किया हैं - भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

जयपुर, 21 नवम्बर। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर.....

भाजपा के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है, बीजेपी नेता झूठे इल्जाम लगाकर अपने चुनाव का प्रचार कर रहे हैं - जयराम रमेश

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव जयराम रमेश ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर आयोजित प्रेसवार्ता.....

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ ने सफाई व्यवस्था को लेकर किया मानसरोवर जोन का दौरा

जयपुर, 11 जनवरी। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ ने गुरूवार को मानसरोवर जोन की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के.....

सांगानेर कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने पत्रकार कॉलोनी स्थित नीमड़ी वाले बालाजी मंदिर में 51 प्रण महायज्ञ का आयोजन किया

जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने मंगलवार को पत्रकार कॉलोनी स्थित नीमड़ी वाले बालाजी मंदिर में 51 प्रण महायज्ञ.....

राजस्थान अपनी जनकल्याणकारी योजना और साफ नीयत के आधार पर पूरे देश के अंदर एक मॉडल स्टेट के रूप में स्थापित - कन्हैया कुमार

जयपुर, 20 नवम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता कन्हैया कुमार ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित.....

केन्द्र की मोदी सरकार और भाजपा राजस्थान सरकार की उपलब्धियों से बौखलाई हुई है और मजबूरन दुष्प्रचार कर रही - सुप्रिया श्रीनेत

जयपुर, 20 नवम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी.....

बीजेपी सरकार के राज में महिलाओ के प्रति अपराधों मे हुई वृद्धि - राखी गौतम

राजस्थान दिनांक 28 दिसंबर 2023 | राजस्थान महिला काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं कोटा दक्षिण विधानसभा प्रत्याक्षी राखी गौतम ने आज बीजेपी सरकार.....

कांग्रेसजनों ने प्रदेशभर में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम

जयपुर, 28 दिसम्बर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर पर आज कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण.....

मुझे हारने का जितना दुख नहीं है, विपक्ष के 92 सांसदों को निलंबित करना लोकतंत्र पर प्रहार - सीएम अशोक गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे हारने का जितना दुख नहीं है उतना मुझे इस देश की चिंता है कि देश में.....

एग्जिट पोल को लेकर गोविन्द सिंह डोटासरा बोले, कांग्रेस के पक्ष में मतदान हुआ है नतीजे चौंकाने वाले आएंगे, बीजेपी ने दिया जवाब . . .

राजस्थान में किस पार्टी की सरकार बनेगी इसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों से अनुमान लगाया जा.....

देश को आजाद कराने में कांग्रेस पार्टी का योगदान, RSS-BJP के कितने लोग आजादी के लिए लड़े - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि पीएम मोदी लोगों से सहानुभूति पाने के लिए कहते हैं- मैं गरीब हूं, रेलवे स्टेशन पर चाय बेचता.....