5 साल तक नहीं बढ़ेंगी कृषि बिजली की दरें, किसान आयोग का पुनर्गठन होगा – मुख्यमंत्री

5 साल तक नहीं बढ़ेंगी कृषि बिजली की दरें, किसान आयोग का पुनर्गठन होगा – मुख्यमंत्री

 

  सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार के कुशासन के पाँच वर्ष में जनता को असीमित पीड़ा का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि झूठे वादों के आधार पर चुनी गई विगत् भाजपा सरकार ने ना तो युवाओं को नौकरी दी और ना ही किसान हित में कोई कदम उठाएं बल्कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को चौपट कर दिया। उन्होंने कहा कि पहली बार राजस्थान में किसानों की आत्महत्या जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी ने राजस्थान में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की कुनीतियों का विरोध कर भाजपा की असलियत जनता के सामने ऊजागर की जिससे व्यथित होकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस नेताओं पर झूठे व्यक्तिगत आरोप लगाकर अपनी कमियां ढकने का काम किया जबकि कांग्रेस का देश का लिए बलिदान करने का एक लम्बा इतिहास रहा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने देशहित में छोटी सी कुर्बानी भी नहीं दी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गाँधी ने पूरी दुनिया को नारी की शक्ति से अवगत करवाया, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गाँधी भारतीय उप-महाद्वीय में शांति स्थापित करते हुए शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने अपनी पहली केबिनेट बैठक में घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाने के प्रस्ताव को पारित कर दिया तथा श्री राहुल गाँधी द्वारा 10 दिन में किसानों के कर्ज माफ करने का जो वादा किया गया था उसे सरकार गठन के दो दिन में ही कर्ज माफ कर पूर्ण कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि सहकारी, राष्ट्रीयकृत तथा ग्रामीण बैंकों से किसान द्वारा लिए गए ऋण का माफ करेंगे तथा डिफॉल्टर किसानों का दो लाख तक का कर्जा माफ किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गठित कमेटी यह कार्य कर रही है कि किसानों को कर्जमाफी के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ किस प्रकार से दिया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार रिफाइनरी, परवन सिंचाई योजना, सवाईमाधोपुर रेलवे लाईन जैसी समस्त लम्बित योजनाओं को पूरा करने के साथ ही आगामी लोकसभा चुनावों में प्रदेश की सारी सीटों को जीतकर कांग्रेस की सरकार को बनाने में अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जनहित के लिए वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाई है तथा पंचायत व निकाय चुनाव में शिक्षा की बाध्यता को समाप्त कर दिया है तथा सभापति का चुनाव सीधे जनता से करवाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार किसानों के हित में काम करने के लिए तत्पर है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में किसान आयोग के पुन: गठन की घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी के किसानों के खेत के समीप फूड प्रोसेसिंग प्लान्ट लगाने के सपने को पूर्ण करने हेतु राजस्थान सरकार ने निर्णय लिया है कि जो भी किसान अपने खेत की भूमि में फूड प्रोसेसिंग प्लान्ट की इकाई लगाएगा तो 10 एकड़ तक की भूमि को लैण्ड यूज बदलवाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने घोषणा की कि राजस्थान सरकार लघु एवं सीमान्त किसानों को पेंशन देने की योजना शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के बकाया एक लाख विद्युत कृषि कनेक्शन 1 जून, 2019 तक जारी कर दिए जाएंगे। श्री गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार पाँच साल तक अपने कार्यकाल में किसानों को दी जाने वाली बिजली की दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं करेगी तथा उन्होंने कहा कि एमएसपी पर खरीदी गई किसानों की फसलों की बकाया राशि को सरकार द्वारा शीघ्र भुगतान करवाया जाएगा जिस हेतु राजफैड को राशि उपलब्ध करवायी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले पाँच साल तक जनता की समस्याओं को हल करना तथा जनहित के कार्य करना तथा राजस्थान का विकास करना ही सरकार की पहली व अंतिम प्राथमिकता होगी।  उन्होंने कहा कि श्री राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के गठन हेतु राजस्थान की 25 लोकसभा सीटें जीतने का संकल्प लिया है जिस हेतु हमने तैयारियाँ भी प्रारम्भ कर दी है। उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र व संविधान की एकता व अखण्डता के लिए सबसे बड़ा खतरा भारतीय जनता पार्टी ही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटों को जीतने हेतु प्रतिबद्ध है। !!!
  • Powered by / Sponsored by :