जानिए क्या कहा बानसूर विधायक शकुन्तला रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया की नामाकंन सभा में

जानिए क्या कहा बानसूर विधायक शकुन्तला रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया की नामाकंन सभा में

     

  बानसूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक शकुन्तला रावत ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया की नामाकंन सभा में कहा कि मोदी सरकार में बेरोजगारों युवाओं को रोजगार नहीं मिला, ना ही किसानों की आय दुगुनी हुई | भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने शपथ लेते व्यक्त कहा था कि आज में यह कहूँ कि पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया तो मेरे देश के खिलाफ ना जबाबी होगी लेकिन आज विपक्ष कांग्रेस के 70 का हिसाब मांग रहे है कांग्रेस पार्टी ने देश और विदेश में भारत को पहचान दिलाने व सुई से लेकर कंप्यूटर तक अविष्कार करने, अणु से परमाणु तक विकास करने, पडौसी देशो को सबक सिखाने का काम किया है इसका जवाब विपक्ष को देना चाहिए | कांग्रेस पार्टी ने जननी सुरक्षा योजना, पालनहार योजना, महात्मागांधी नरेगा योजना, वृद्धाअवस्था पेंशन योजना, फ्री दवा योजनाएं चालू की – शकुन्तला रावत सोनिया गाँधी ने देश में अमल व शांति के लिए प्रधानमंत्री की कुर्सी को ठुकरा दिया था – शकुन्तला रावत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरागांधी ने देश के लिए एक शहीद की तरह अपने सीने में गोलियां खाई थी  - शकुन्तला रावत बानसूर विधानसभा ने कहा कि मेरे छोटे व बड़े भाई समान कार्यकर्ताओं से अपील करती हूँ कि जिस आत्मविश्वास के साथ आप मेहनत कर रहे हैं उसे हमें चुनाव में और चुनाव के बाद भी जारी रखना है| हम क्षेत्र की हर छोटी से छोटी समस्या पर ध्यान केन्द्रीत करेंगे बानसूर विधानसभा ने कहा कि चुनाव के बाद इनका समाधान करना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी !!! 
  • Powered by / Sponsored by :