देश का लोकतंत्र कांग्रेस की ही देन है जिसके कारण पूरे विश्व में भारत को सम्मान प्राप्त होता है – गहलोत 

देश का लोकतंत्र कांग्रेस की ही देन है जिसके कारण पूरे विश्व में भारत को सम्मान प्राप्त होता है – गहलोत 

  

  राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयन्ती वर्ष के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विशेष अधिवेशन आयोजित किया गया । अधिवेशन में भारत की स्वतंत्रता में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के अमूल्य योगदान तथा समकालीन युग में उनके सिद्धान्तों एवं आदर्शों की प्रासंगिकता पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया | विशेष अधिवेशन को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के पश्चात् देश में पहली बार भय व चिंता का माहौल है, अनेकता में एकता की परम्परा को भुलाया जा रहा है तथा वर्तमान हालात में देश का लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने कहा कि आजादी के पश्चात् भी इंदिरा गॉंधी, राजीव गॉंधी सहित अनेक नेताओं ने देश की एकता व अखण्डता के लिये अपने जीवन को कुर्बान कर दिया, किन्तु आज देश में विघटनकारी शक्तियां सक्रिय हो गई हैं। आजादी से पहले महात्मा गॉंधी का विरोध करने वाले तथा आजादी के पश्चात् महात्मा गॉंधी व पटेल के विचारों का विरोध कर दुष्प्रचार करने वाले आरएसएस तथा भाजपा के नेता महात्मा गॉंधी व पटेल के सिद्धांतों की बात कर रहे हैं, यह कांग्रेस की विचारधारा की सबसे बड़ी विजय है। भाजपा को जनता के समक्ष यह स्पष्ट करना चाहिये कि क्यों तो पूर्व में उन्होंने महात्मा गॉंधी का विरोध किया और उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया, यदि आज महात्मा गॉंधी के सिद्धांतों का अनुसरण करने की बात करते हैं तो उन्हें अपने पूर्व कृत्य के लिये देश से माफी मांगनी चाहिये। गहलोत ने कहा कि पं. जवाहरलाल नेहरू ने जो देश में विकास की नींव रखी थी उसी का परिणाम है कि देश से उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे जा रहे हैं, किन्तु स्वार्थी ताकतें इस विकास का भी श्रेय स्वयं लेने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि देश की जनता के बीच जाकर सेना के पीछे छुपकर प्रचार करने वाली इन साम्प्रदायिक ताकतों से मुकाबला करें तथा महात्मा गॉंधी के विचारों एवं सिद्धांतों को आमजन के मध्य पहुँचाने का कार्य करे। आज देश में उद्योग-धंधे-व्यापार चैपट हो रहे हैं, नौकरियां मिलने की बजाए जा रही हैं, किन्तु केन्द्र सरकार द्वारा साम्प्रदायिकता का जहर समाज में घोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी वर्तमान पीढ़ी पर देश के लोकतंत्र को बचाने का भार है। उन्होंने कहा कि यह देश के लोकतंत्र की खूबी है कि चुनावों के माध्यम से देश में सत्ता का हस्तान्तरण होता आया है, देश का लोकतंत्र कांग्रेस की ही देन है जिसके कारण पूरे विश्व में भारत को सम्मान प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार विपक्षी नेताओं को ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई का दुरूपयोग कर परेशान कर रही है, देश में इस तरह से लोकतंत्र की हत्या करने वालों को महात्मा गॉंधी का नाम लेने का कोई अधिकार नहीं है।  !!! 
  • Powered by / Sponsored by :

अपने आपको राष्ट्रवादी, राष्ट्रप्रेमी, ईमानदार, अनुशासित बताने वाले आएसएस के लोग आज देश में धर्म के नाम पर कर रहे हैं राजनीति - गोविन्द सिंह डोटासरा

जयपुर, 30 जून। भाजपा के नेता आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, अपने आपको ईमानदार, राष्ट्रवादी, राष्ट्रप्रेमी तथा अनुशासित कहने वाले इन भाजपा.....

राजस्थान पीसीसी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वर्चुअल बैठक सम्पन्न

जयपुर, 29 जून। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी.....