भाजपा सरकार के शासन में पिछले एक वर्ष में एक करोड़ से अधिक युवाओं ने अपना रोजगार खो दिया – राहुल गाँधी

भाजपा सरकार के शासन में पिछले एक वर्ष में एक करोड़ से अधिक युवाओं ने अपना रोजगार खो दिया – राहुल गाँधी

    

  जयपुर, 28 जनवरी। देश में जो वर्तमान हालात हैं वे युवाओं से छिपे हुए नहीं है, हर देश की एक पूंजी होती है, अमेरिका की पूँजी उसके हथियार हैं, सैन्य क्षमता है, सऊदी अरब की शक्ति उनके तेल भण्डार हैं, किन्तु भारत की पूंजी देश में रहने वाले करोड़ों युवा है, जो कि दुनिया के सबसे अच्छे और होशियार युवक हैं, भारत के युवाओं की समझ व ज्ञान ही देश की पूंजी है तथा पूरा विश्व यह मानता है कि भारत के युवा देश ही नहीं पूरी दुनिया में बदलाव लाने में सक्षम हैं। उक्त विचार राहुल गॉंधी ने जयपुर स्थित अलबर्ट हॉल के सामने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित युवा आक्रोश रैली को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति  ओबामा कहते थे कि चीन और भारत के युवाओं से मुकाबला करना अमेरिका के बस में नहीं है, पूरे विश्व से लोग भारत में अपना पैसा इनवेस्ट करते थे क्योंकि उन्हें भारत के युवाओं की ताकत एवं समझ पर भरोसा था, किन्तु दुरूख की बात है कि आज देश की इस पूंजी को जाया किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के नौजवान जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करना चाहते हैं उसे वर्तमान केन्द्र की भाजपा सरकार पूरा करने नहीं दे रही है। स्कूलों और विश्वविद्यालयों में पढने वाले युवाओं को आज बेरोजगारी का डर सता रहा है, युवाओं को रोजगार का वादा कर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार के शासन में पिछले एक वर्ष में ही एक करोड़ से अधिक युवाओं ने अपना रोजगार खो दिया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री घूम-घूम कर लम्बे-लम्बे भाषण दे रहे हैं, सीएए, एनआरसी और एनपीआर की बात करते हैं, किन्तु जिस बात से देश का युवा सबसे अधिक चिंतित एवं पेरशान है उस बेरोजगारी के मुद्दे पर कभी नहीं बोलते हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए के शासन के दौरान देश की विकास दर 9 प्रतिशत होती थी जो कि आज नये मापदण्डों से मापने के बावजूद 5 प्रतिशत रह गई है और यदि पुराने मापदण्ड से विकास दर को मापा जाये तो यह केवल 2.5 प्रतिशत ही है । राहुल गॉंधी ने कहा कि यूपीए के शासन के दौरान देश में मनरेगा और भोजन का अधिकार जैसी जनहित की अनेक योजनायें लागू की गई थी जिससे गरीबों को आर्थिक रूप से फायदा पहुँचा है । परन्तु दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी अर्थव्यवस्था की समझ नहीं रखते हैं। यदि गरीब, किसान और जनता की जेब में पैसा आता है तो उसका उपयोग बाजार से अपनी जरूरत की चीजें खरीदने के लिये किया जाता है, जिस वजह से देश में फैक्ट्रियां तथा कारखाने चलते हैं और युवाओं को रोजगार मिलता है तथा देश में विदेशी निवेश आता है।  उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण किसान बरबाद हो गये हैं, नोटबंदी तथा जीएसटी के कारण जनता की जेब का पैसा निकालकर केन्द्र की भाजपा सरकार ने 15-20 उद्योगपतियों की जेब में डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश के 15 सबसे अमीर उद्योगपतियों के साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्जा माफ किया लेकिन देश के किसानों को कोई राहत नहीं दी। केन्द्र सरकार की इन्हीं कुनीतियों के कारण देश के उद्योग-धंधे चैपट हो गये हैं और बेरोजगारी बढ़ी है तथा देश में विदेशी निवेश आना बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि पुराने समय में भारत का चीन के साथ मुकाबला होता था लेकिन आज देश में पाये जाने वाले अधिकांश उत्पादों पर मैड इन चाईना लिखा हुआ मिलता है, आज की इस परिस्थिति का मुकाबला देश के युवा ही कर सकते हैं तथा मेड इन चाईना को मेड इन इण्डिया, मेड इन राजस्थान तथा मेड इन जयपुर में परिवर्तित कर सकते हैं। आज पड़ौसी देश चीन तेजी से तरक्की कर रहा है किन्तु पूरे विश्व की नजर भारत के युवाओं की ओर है जो जानते हैं कि चीन से मुकाबला करने की क्षमता केवल भारत के युवाओं में है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के उद्योगपति भारत में निवेश करना चाहते हैं परन्तु दुर्भाग्य है कि आज देश में हिंसा हो रही है, लोग आपस में लड़ रहे हैं, देश की सरकार हिंसा को संरक्षण दे रही है, धर्म के नाम पर आपस में लड़वा रही है, ऐसी परिस्थितियों के कारण देश विदेशी निवेश से वंचित है। गाँधी ने कहा कि देश की तरक्की के लिये उद्योगों का होना बेहद जरूरी है और उद्योगपति देश के विकास में अपना योगदान देते हैं किन्तु उद्योगपतियों के साथ ही किसान, युवा, गरीब जनता के हित का भी ध्यान रखना आवश्यक है, यदि उद्योगपतियों का कर्जा माफ हो तो किसानों को भी कर्ज से राहत देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में हिन्दुस्तान को प्रेम, एकता और भाईचारे के लिये पहचाना जाता है किन्तु देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने देश की इस छवि को धूमिल कर दिया है। आज देश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, प्रतिदिन अखबार बलात्कार जैसी घिनौनी घटनाओं की खबर से भरे हुए होते हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में हमारे देश की अमन एवं शांति की जो छवि है उसे गहरा आघात  नरेन्द्र मोदी ने पहुँचाया है। राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसी विश्वविद्यालय में जाकर भाषण देने की बजाए युवाओं के दिल में बेरोजगारी जैसे व्याप्त पीड़ादायक सवालों का जवाब देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने तथा किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलवाने के वायदे किये थे जो झूठे साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश को आज केवल एक ही शक्ति बदल सकती है और वो शक्ति देश के युवा एवं छात्र हैं। उन्होंने कहा कि आज के युवा और छात्रों को आगे बढने का रास्ता नहीं सूझ रहा है, रोजगार नहीं मिल रहे हैं, किन्तु युवा अपनी ऊर्जा के द्वारा देश की इन वर्तमान निराशाजनक परिस्थितियों को बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत का युवा किसी भी देश से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम है, उन्हें किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है, युवाओं की आवाज दबनी नहीं चाहिए। युवाओं को देश के भविष्य और खुद के भविष्य के लिये सवाल उठाते रहना चाहिये तथा जो भी ताकतें देश में धर्म के नाम पर लड़ाने का कार्य करें उनका विरोध कर देश की भाईचारे, एकता व अखण्डता की छवि को पुनरू कायम करने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के युवा चीन सहित पूरे विश्व के साथ प्रेम से मुकाबला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी का देश केवल उत्पादन में ही नहीं बल्कि चरित्र एवं नैतिकता में भी किसी भी अन्य देश से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम है। रैली को सम्बोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री  सचिन पायलट ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश के आर्थिक तंत्र पर प्रहार करने का कार्य किया है जिस कारण देश में मँहगाई एवं बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है। आज देश का युवा, किसान, गरीब जनता बढ़ती मँहगाई व बेरोजगारी के कारण त्रस्त है, केन्द्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश का शिक्षित वर्ग बेरोजगारी का दंश झेल रहा है, देश में बेरोजगारी दर पिछले 45 वर्षों में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि युवाओं, बेरोजगार, छात्रों की आवाज को दबाने का काम केन्द्र की भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं एवं छात्रों की आवाज को मुखरता प्रदान करने के लिये  राहुल गाँधी जी ने अपने अभियान का  आगाज जयपुर में युवा अक्रोश रैली के द्वारा किया है। रैली को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वर्तमान में जो देश के हालात हैं चितिंत करते हैं। उन्होंने कहा कि देश में भय का माहौल है किन्तु केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा युवाओं एवं जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिये सीएए को लाया गया है तथा आज के युवाओं एवं जनता को भाजपा सरकार की इस चाल को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश में फासीवादी ताकतें हावी हो रही हैं जिनका कोई सिद्धांत नहीं है, यह केवल खोखली बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी आज देश के युवाओं की आवाज है। उन्होंने कहा कि आज युवा आक्रोश रैली में आये हुए सभी युवा जब लौटे तो अपने-अपने गॉंव, ढाणी, ब्लॉक एवं शहर में राहुल गाँधी जी के संदेश को पहुंचाये । रैली के दौरान नेशनल रजिस्टर फॉर अनएम्पलायड का विमोचन राहुल गाँधी जी द्वारा किया गया। !!! 
  • Powered by / Sponsored by :

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी नवनियुक्त मंत्रीगणों का किया स्वागत

जयपुर, 21 नवम्बर। राजस्थान सरकार में नवनियुक्त मंत्रिमण्डल सदस्यों का आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर राजस्थान प्रदेश.....

तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा पर कांग्रेस ने मनाया किसान विजय दिवस, डोटासरा बोले, ये देश के अन्नदाता किसानों की जीत है

जयपुर, 20 नवम्बर। केन्द्र सरकार द्वारा तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा करने पर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार.....

दोनों विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस ने ऐतिहासिक विजय - गोविन्द सिंह डोटासरा

जयपुर, 2 नवम्बर। धनतेरस के दिन कांग्रेस पार्टी को जनता का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ है, दोनों विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने निकटतम.....

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आज पार्टी की सदस्यता के लिये विशेष अभियान प्रारम्भ

जयपुर, 01 नवम्बर। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा दिनांक 01 नवम्बर, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक पार्टी की सदस्यता के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान.....

प्रियंका गॉंधी को अवैध रूप से निरूद्ध करने के विरोध में राजस्थान कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया

जयपुर, 05 अक्टूबर। केन्द्र द्वारा पारित तीन काले कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केन्द्र सरकार.....

मोदी सरकार ने लगातार राफेल सौदे पर झूठ बोल देश को गुमराह करने का कार्य किया - गोविन्द सिंह डोटासरा

जयपुर, 16 नवम्बर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में.....

मोदी सरकार ने लगातार राफेल सौदे पर झूठ बोल देश को गुमराह करने का कार्य किया - गोविन्द सिंह डोटासरा

जयपुर, 16 नवम्बर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में.....

आमजन अपनी समस्याओं के समाधान के लिए चुने हुए प्रतिनिधि से अपेक्षा रखते हैं - पूर्व केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद

जयपुर, 13 सितम्बर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि संसदीय प्रणाली के सुचारू क्रियान्वयन के लिए जरूरी है कि विधायिका.....

केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में बेकाबू होती महँगाई - गोविन्द सिंह डोटासरा

जयपुर, 13 नवम्बर। केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में बेकाबू होती महँगाई एवं दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं की बढ़ती कीमतों.....

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने जीती दोनों सीटें, गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने जो अच्छा काम किया है यह उसी का परिणाम

राजस्थान विधानसभा चुनाव उपचुनाव 2021 के परिणाम आज घोषित हो चुके है वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है | वल्लभनगर.....

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अगुवाई में "कांग्रेस सदस्यता एवं जन जागरण अभियान" का शुभारंभ

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अशोक गहलोत जी व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी.....

कांग्रेस के रिसर्च विभाग ने मनाई इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री, शहादत एवं बहादुरी की प्रतीक श्रीमती इंदिरा गांधी की 37 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के रिसर्च विभाग.....

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गाँधी के बलिदान दिवस तथा स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम

जयपुर, 31 अक्टूबर। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व. श्रीमती इन्दिरा गाँधी के बलिदान दिवस तथा देश के प्रथम गृह मंत्री स्व. सरदार.....

लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के समस्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मॉंग को लेकर कांग्रेस का सामुहिक मौन व्रत किया

जयपुर 11 अक्टूबर। लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के समस्त आरोपियों की गिरफ्तारी तथा नरसंहार में आरोपित केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री को.....

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम

जयपुर, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस.....

गोविन्द सिंह डोटासरा के 57वें जन्मदिवस को प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा समारोहपूर्वक मनाया

जयपुर, 01 अक्टूबर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के 57वें जन्मदिवस.....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राजस्थान युवा कांग्रेस मनाएगी राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस

जयपुर। राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी। इस अवसर.....

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के समक्ष भाजपा सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

जयपुर, 10 सितम्बर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के समक्ष आज प्रतापगढ़ नगर परिषद् की भाजपा से सभापति.....