साईबर ठगों द्वारा ऑनलाईन ठगे गये करीब 4.17 लाख रूपये रिकवर करवा पीडितों को वापस दिलवाये

साईबर ठगों द्वारा ऑनलाईन ठगे गये करीब 4.17 लाख रूपये रिकवर करवा पीडितों को वापस दिलवाये

उदयपुर 12 अक्टूबर। थाना सविना पुलिस व साईबर सैल ने पिछले माह क्षेत्र के 6 लोगो से की गई ऑनलाइन ठगी के मामले में त्वरित कार्रवाई कर 417 847 रुपये रिकवर कर पीड़ितों को वापस दिलवाने में सफलता हासिल की है। पूर्व में भी इस टीम द्वारा सवीना थाने पर दर्ज साईबर ठगों द्वारा ठगे गये विभिन्न मामलों में 6.86 लाख रूपये की राशि रिकवर करवाई जा चुकी है। अब तक पुलिस थाना सवीना पर दर्ज मामलों में कुल 11.04 लाख रूपये रिकवर करवाये जाकर पीडितों को दिलवाये जा चुके है।
उदयपुर एसपी डॉ. राजीव पचार ने बताया कि साईबर अपराधों पर रोकथाम तथा ऑनलाईन ठगी के विरूद्ध कार्रवाई व रोकथाम हेतु एएसपी शहर गोपाल स्वरूप मेवाडा व सीओ पूर्व राजीव जोशी के सुपरविजन में थानाधिकारी सवीना रविन्द्र चारण मय टीम द्वारा साईबर सैल की सहायता से सम्बन्धित कम्पनियों व बैंकों से तत्काल पत्राचार तथा व्यक्तिशः सम्पर्क कर ठगों के खाते फ्रीज करवाये। तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों के पैसे रिकवर करवाये गये।
इन मामलों में 4.17 लाख की रकम रिकवर करवाई
01. सविना निवासी भंवर लाल ने अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए गूगल सर्च से कस्टमर केयर के नंबर लेकर बात की। ठगों ने कार्ड नंबर और ओटीपी मांग करीब 1.48 लाख रूपये निकाल लिये। उसमें से 1.44 लाख रूपये की राशि रिकवर कराई गई।
02. ऋषभदेव निवासी लव व्यास के साथ हुई 58,000 की ठगी की संपूर्ण राशि भी वापस रिकवर कराई गई।
03. वीआईपी कॉलोनी निवासी उत्तम कुमार को एसबीआई का योनो ऐप बंद होने को मेसेज भेजा। भेजे गये लिंक में डिटेल भरने पर राशि निकल गई। उसमे 10,400 रूपये की राशि वापस रिकवर कराई गई ।
04. सेक्टर 14 निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने हवाई यात्रा टिकट के कैंसल कराने के बाद रिफंड के लिये गूगल से एयरलाइंस के नंबर सर्च कर कॉल किया। ठगों ने सारी बैंक डिटेल पूछकर 80,000 रूपये की राशि निकाल ली जो सम्पूर्ण राशि वापस रिफण्ड कराई गई।
05. दीपक गांधी ने अपना क्रेडिट कार्ड बंद कराने हेतु गूगल पर सर्च कर मिले एसबीआई के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपने क्रेडिट कार्ड नंबर और ओटीपी बताएं। जिससे बाद 25,560 रूपये निकल गये। पूरे रुपए वापस रिफंड कराए गए ।
06. रणवीर सिंह की सेक्टर 11 में लुब्रिकेंट की शॉप है। जिसका फेसबुक पर ऐड है। एक कॉल आया कि में आर्मी कैंप सेक्टर 11 से बोल रहा हूं। आप आर्मी कैंप के गेट पर ऑयल की 2 पेटी ले आओ, पेमेंट ऑनलाइन करूंगा। जिसके लिए क्यूआर कोड भेजा । जिसे स्कैन किया तो अलग अलग बार करीब 1 लाख रुपए अकाउंट से निकल गए जो संपूर्ण राशि रिफंड कराये गए ।
  • Powered by / Sponsored by :