केन्द्रीय सहकारी बैंक 7600 नये सदस्यों को बांटेगा 7.60 करोड़ रूपए के ऋण 95 अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस का भव्य आयोजन

   केन्द्रीय सहकारी बैंक 7600 नये सदस्यों को बांटेगा 7.60 करोड़ रूपए के ऋण 95 अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस का भव्य आयोजन

  सवाई माधोपुर 1 जुलाई। केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड सवाई माधोपुर द्वारा सहकारी समितियों के 7600 नये सदस्यों को 7 करोड़ 60 लाख रूपए के ऋण वितरित किये जायेंगे। समय पर ऋण चुकता करने पर सदस्यों को कोई ब्याज नही देना होगा। शनिवार को 95वें अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस एवं 23वें यू.एन.डे ऑफ कॉपरेटिव के अवसर पर कुष्तला ग्राम सहकारी सेवा समिति में केन्द्रीय सहकारी बैंक सवाई माधोपुर की ओर से आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा ने नये सदस्यों को ऋण वितरित कर इस अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों के स्वाभिमान की रक्षा के लिये सरकार यह ऋण दी रही है ताकि किसान बीज, खाद आदि कृषि के लिये आवश्यक वस्तुओं के लिये किसी के सामने हाथ नही फैलाये। सूदखोरों के जाल से किसान को मुक्ति दिलाने के लिए सहकारी बैंक के माध्यम से सरकार ऋण वितरित कर रही है। इसलिये किसानों का भी कर्तव्य है कि वे समय पर ऋण चुकाये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष एवं कुश्तला ग्राम सहकारी सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन ने कहा कि सदस्य इस ऋण का सदुपयोग करें। किसी दलाल के झांसे में नही आये और उन्नत बीज एवं खाद का इस्तमाल करे। केन्द्रीय सहकारी बैंक के एम.डी. ने बताया कि नये सदस्यों को 10 हजार रूपए प्रति सदस्य के हिसाब से ऋण वितरित किया जा रहा है। सहकारी बैंक द्वारा इस वित्त वर्ष में सदस्यों को 440 करोड़ रूपए के ऋण वितरित किये जाने है। बैंक द्वारा एक अप्रैल से अब तक लगभग 220 करोड़ रूपए के ऋण वितरित किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि 4 वर्ष बाद पहली बार नये सदस्यों को ऋण वितरित किये गये है। इस दौरान सवाई माधोपुर प्रधान सूरजमल बैरवा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं सैंकड़ों किसान एवं सहकारी समितियों के सदस्य मौजूद रहे।  
  • Powered by / Sponsored by :