भारत में लॉन्च हुआ Dell Alienware x16 R2 लैपटॉप, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स …

भारत में लॉन्च हुआ Dell Alienware x16 R2 लैपटॉप, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स …

डेल का शानदार लैपटॉप Dell Alienware x16 R2 भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप है। इस लैपटॉप में कई स्पेसिफिकेशन ऐसे हैं, जो बाकी लैपटॉप्स से काफी अलग हैं। इसमें 16 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह लैपटॉप लेटेस्ट Intel Core Ultra प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें NVIDIA GeForce RTX 4090 जीपीयू दिया गया है। इस लैपटॉप में कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं।
लंबे गेमिंग सेशन के दौरान लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए इसमें Cryo-tech थर्मल मैनेजमेंट, Vapor Chamber टेक्नोलॉजी और Element 31 थर्मल सिस्टम दिया गया है। बड़ी बात ये है कि ये लैपटॉप गेमर्स को काफी पसंद आने वाला है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें तो Dell Alienware x16 R2 को कंपनी ने 2,86,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। कीमत के हिसाब से ये थोड़ा महंगा नजर आता है। इस लैपटॉप को फिलहाल Dell Exclusive Stores, Dell.com, Amazon व मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स के जरिए खरीद सकते हैं। इसकी सेल आज (25 अप्रैल) से शुरू हो चुकी है।
जानें कैसे हैं फीचर्स?
फीचर्स की बात करें तो Dell Alienware x16 R2 में 16 इंच का डिस्प्ले Quad HD+ दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 240Hz का है। इसके डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। यह लैपटॉप Intel Core Ultra 7 155H व Intel Core Ultra 9 185H प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें NVIDIA GeForce RTX 4090 जीपीयू दिया गया है। इसमें 16GB, 32GB RAM और 512GB, 1TB, 4TB स्टोरेज ऑप्शन मौजूद हैं।
कितनी है बैटरी लाइफ?
इस लैपटॉप में कई AI फीचर्स भी मौजूद हैं। इसके साथ इस लैपटॉप में शानदार एडिटिंग पावर्स भी मिलते हैं। इसके साथ ही लंबे गेमिंग सेशन में भी इस परफॉरमेंस बेहतर रहता है। इस लैपटॉप में Full HD HDR IR कैमरा डुअल माइक्रोफोन के साथ आता है। पटॉप में 90 Whr Lithium lon बैटरी दी गई है। जिसके साथ 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • Powered by / Sponsored by :