ई-कॉमर्स साईट लगाने जा रही सरकार से गुहार, मांग सकती नए FDI नियमों के लिए वक्त

ई-कॉमर्स साईट लगाने जा रही सरकार से गुहार, मांग सकती नए FDI नियमों के लिए वक्त

नई दिल्ली, 5 जनवरी: सरकार की तरफ से ई-कॉमर्स की नीतियों में हुए बदलावों के लिए कंपनियों ने सरकार से गुहार लगाने का विचार किया है। इन कंपनियों के द्वारा नए FDI नियमों के लागू होने की तारीख को 1 फरवरी से आगे बढ़ाए जाने की मांग की जा सकती है। इसके लिए कंपनियां 4 से 5 महीने का वक्त मांग सकती है। एक बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी के अधिकारी का कहना है कि किसी भी सूरत में कंपनियों को 4 से पांच महीने इन नए नियमों को लागू करने में लगेंगे।
इन नए नियमों के तहत कोई भी ई-कॉमर्स कंपनी उस सामान को अपने प्लेटफॉर्म पर नहीं बेच पाएगी जिसका वो खुद करती हो। इसमें ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी वेंडर किसी पोर्टल पर ज्यादा-से-ज्यादा कितना सामान बेच सकता है।
  • Powered by / Sponsored by :