डॉक्टर्स के साथ व्यवसाय करने के बहाने करोडो रूपये धोखाधडी करने वाला डॉ रामलखन डिसानिया व नेहा जैन गिरफतार

डॉक्टर्स के साथ व्यवसाय करने के बहाने करोडो रूपये धोखाधडी करने वाला डॉ रामलखन डिसानिया व नेहा जैन गिरफतार

जयपुर, 23 मई। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि परिवादी डॉ सत्यवीर सिह पुत्र फतेह सिह जाति गुर्जर उम्र 34 साल निवासी 218 ए पशुपति नाथ नगर सांगानेर जयपुर ने एक रिपोर्ट दर्ज करवायी की डॉ रालखन डिसानिया व नेहा जैन व अन्य लोगो ने मिलकर बताया की वो लोग प्रैक्टीस के अलावा व्यवसाय भी करते है जिसमें हमारे से बहुत सारे डॉक्टर्स जुडे हुये है। जिस पर हम लोगो को झांसे में लेकर हमारे से बिजनेस करने के नाम से बैको से लोन करवाकर व्यवसाय करके अच्छा मुनाफा मिलने का झांसा देकर एक करोड 37 लाख रूपये की धोखाधडी कर ली। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नंबर 1535 /20 19 धारा 389 409 420 467 468 471 आईपीसी पुलिस थाना सांगानेर जयपुर पूर्व में प्रकरण दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुये अवनीश कुमार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के मार्गदर्शन में सांगानेर थाना की टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा लगातार पीछा किया जाकर तथा तकनिकी विश्लेषण से आज दिनांक को डुगरपुर राजस्थान से डॉ रामलखन डिसानिया पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी डिसानिया की ढाणी आला का बास डूंगरी जयपुर रास्थान हाल निवासी म न 34 लता नगर कालवाड रोड जयपुर हाल निवासी पुराना आरटीओ ऑफिस न्यु कॉलोनी डुंगरपुर व नेहा जैन उर्फ रानी जैन पुत्री अशोक कुमार जाति जैन निवासी 42 शिवनगर जनता कॉलोनी घाटगेट जयपुर को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफतारशुदा मुलजिम के नाम पता :- 1 डॉ रामलखन डिसानिया पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी डिसानिया की ढाणी आला का बास डूंगरी जयपुर रास्थान हाल निवासी म न 34 लता नगर कालवाड रोड जयपुर हाल निवासी पुराना आरटीओ ऑफिस न्यु कॉलोनी डुंगरपुर
2 नेहा जैन उर्फ रानी जैन पुत्री अशोक कुमार जाति जैन निवासी 42 शिवनगर जनता कॉलोनी घाटगेट जयपुर
गठित टीम : महेन्द्र सिह यादव पुलिस निरिक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सांगानेर, हीरालाल पुनिया एसआई पुलिस थाना सांगानेर, ओमप्रकाश डोबर कानि 4714 पुलिस थाना सांगानेर, आशीष कटारा कानि 11282 पुलिस थाना सांगानेर शीलाम कानि 12690
  • Powered by / Sponsored by :