खेत में सोना गढा होने का झांसा देकर ठगी कर रहे मेवात गिरोह के चार ठग गिरफ्तार, दो नकली सोने की ईंट और 100 सिक्के बरामद

खेत में सोना गढा होने का झांसा देकर ठगी कर रहे मेवात गिरोह के चार ठग गिरफ्तार, दो नकली सोने की ईंट और 100 सिक्के बरामद

दौसा 22 दिसम्बर। खेत में 60 लाख रुपये कीमत का सोना गड़ा होने का झांसा देकर गड़ा सोना निकालने की एवज में 15 लाख रुपए की मांग करने वाले टटलू बाज मेवात गिरोह के चार सदस्यों को महवा थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने दो नकली सोने की ईंट एवं 100 नकली सोने के सिक्के बरामद किए हैं।
एसपी संजीव नैन ने बताया कि आरोपी सिराजुद्दीन उर्फ काडा पुत्र हाकम 20 निवासी पाटा थाना नौगांवा, मुबारिक उर्फ मुब्बा पुत्र कालू 24 निवासी पड़ासला थाना किशनगढ़ अलवर तथा साहिम फकीर पुत्र हारून 20 निवासी गाजूका थाना पहाड़ी जिला भरतपुर एवं इकराम कुरैशी पुत्र फैयाद 32 निवासी थाना पुन्हाना जिला नूह मेवात हाल गाजूका थाना पहाड़ी को गिरफ्तार किया गया है।
बुधवार को चूरखेड़ा गांव निवासी अजय कुमार ने थाना महवा में सूचना दी कि मेवात क्षेत्र के 6 लोग उसके खेत में 60 लाख का सोना गड़े होने के नाम पर 15 लाख रुपये मांग रहे है। सूचना पर सीओ बृजेश कुमार के सुपरविजन एवं थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा गया, 2 सदस्य सरसों के खेतों में होते हुए भाग गये।
पकड़े गए अभियुक्तों से नकली सोने की ईंट और सिक्के बरामद कर इनके विरुद्ध आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्तों से पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों तथा ठगी की वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।
  • Powered by / Sponsored by :