50 वर्षो से रिकॉर्ड में गलत चल रही जाति का कैंप में हुआ शुद्धीकरण

50 वर्षो से रिकॉर्ड में गलत चल रही जाति का कैंप में हुआ शुद्धीकरण

चूरू, 23 मई। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 आम काश्तकारों के लिए वरदान साबित हो रहा है। ग्राम पंचायत रणधीसर (सुजानगढ़) में आयोजित कैम्प में काश्तकार भंवरसिह पुत्र जसुसिंह के राजस्व रिकॉर्ड में 50 वर्ष से चल रही त्रुटि का शुद्धिकरण किया गया।
कैंप में भंवर सिंह ने प्रभारी एसडीएम मूलचंद लूणिया को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि पाडोराई गांव खाता 57 में जमाबंदी में उसकी एवं सह खातेदारों की जाति गलत दर्ज है, जिसे ठीक किया जाए। शिविर प्रभारी ने तहसीलदार प्रवीण सैनी को निर्देशित किया कि राजस्व अभिलेख अनुसार जांच कर शुद्धिकरण की कार्यवाही करें। तहसीलदार सुजानगढ़ ने हल्का पटवारी रूपचंद चौधरी, गिरदावर विनोद सैनी से मिलकर पुराने रिकार्ड अवलोकन से प्रकरण की जांच की और पाया कि मिसल 2028 में प्रार्थी की जाति राजपूत अंकित थी, परंतु संवत 2031 में विरासत नामांतकरण दर्ज करते समय जाति का अंकन लिपिकीय त्रुटी से छूट गया। उसके बाद बदस्तूर रिकॉर्ड जारी रहा। उसके बाद एक रावणा राजपूत व्यक्ति को विक्रय पत्र से बेचान करने पर से संवत 2077 में सेग्रीगेशन के समय समस्त खातेदारों की जाति रावणा राजपूत दर्ज हो गयी। बाद जांच राजस्व अभिलेख में तत्काल धारा 166 में शुद्धिपत्र भरकर नामांतकरण तस्दीक करवाकर जमाबंदी में प्रार्थी और सह खातेदार की जाति को शुद्ध किया। प्रार्थी को एकबारगी विश्वास नहीं हुआ तो प्रार्थी को नवीन जमाबंदी की प्रतिलिपि उपलब्ध करवाई गई। प्रार्थी ने कैंप में इतनी जल्दी अभिलेखों में शुद्धिकरण होने पर प्रसन्न मुद्रा में भाव विभोर होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिविर प्रभारी को धन्यवाद दिया।
  • Powered by / Sponsored by :