13 दिन बाद अपनी मांगों की सहमती पर किसान आन्दोलन खत्म 

  13 दिन बाद अपनी मांगों की सहमती पर किसान आन्दोलन खत्म 

  राजस्थान में पिछले 13 दिनों से सीकर, झुंझुनू और चुरू जिले में अपनी मांगों को लेकर चल रहे किसान आन्दोलन की वजह से पुरे इलाके में जाम लगा है इनकी मांग है कि सरकारी और सहकारी बैंको के कर्ज माफ किये जाये और किसानों को लेकर बनी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए और पशु बिक्री के लिए बनाए गए कानून में संसोधन किया जाए |
किसान आन्दोलन में महिला भी लोक नृत्य के माध्यम से किसानों का सहयोग कर रही है | तथा गाँव के लोगो द्वारा राशन पानी की व्यवस्था की जा रही है |
किसानों के आक्रोशित आन्दोलन को देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों से वार्ता के लिए किसानों के प्रतिनिधिमंडल को जयपुर बुलाया तथा किसानो की अधिकतर मांगों को लेकर सरकार से सहमती बनी लेकिन राज्य सरकार द्वारा लोन माफ करने पर सहमती नहीं बन पाई |
श्रीगंगानगर और बीकानेर के किसान भी  पूर्व विधायक अमराराम के नेतृत्व में इस आंदोलन में शामिल हो गए हैं  जिससे राज्य सरकार की मुश्किलें और बढ़ गयी | जिससे दूध और दवाई जैसे जरुरी सामानों की किल्लत शुरु हो गई है | किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है |
बुधवार को राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के प्रतिनिधिमंडल की फिर से बैठक हुई जिसमे राजस्थान सरकार को किसानों के सामने झुकना पड़ा, राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों के 50 हजार तक के कर्ज माफ करने व 11 मांगो की सहमती के लिए तैयार हो गयी | 13 दिन बाद किसानों ने आन्दोलन खत्म किया | 
  • Powered by / Sponsored by :