कृषि विभाग के कार्मिकों ने बनाई मानव श्रृंखला, सी-विजिल व वोटर हेल्पलाईन ऐप किए डाउनलोड, शत प्रतिशत मतदान की ली शपथ

कृषि विभाग के कार्मिकों ने बनाई मानव श्रृंखला, सी-विजिल व वोटर हेल्पलाईन ऐप किए डाउनलोड, शत प्रतिशत मतदान की ली शपथ

बीकानेर, 9 अप्रैल। कृषि विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के तहत मंगलवार को जिला व ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों के 200 से अधिक विभागीय अधिकारियों ने सी-विजिल व वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड किए व शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। इस अवसर पर लोकतंत्र में मतदान की महत्ता के बारे में बताया गया।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि मतदाता जागरूकता की गतिविधियां कैम्पेन के रूप में आयोजित की गई। कृषि विभाग के अधिकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर आमजन से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की और मतदान दिवस (19 अप्रेल 2024) और अवधि (प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक) अधिकाधिक मतदान करने की अपील फ्लेक्स व स्टीकर्स के माध्यम से की गई।आमजन को मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरानआमजन, आदान व्रिकेताओं व किसानों को वोटर हेल्पलाइन व सी-विजिल ऐप के बारे में जानकारी दी गई व मतदान की शपथ दिलवाई गए। इस दौरान उप निदेशक अमर सिंह गिल, सहायक निदेशक भैराराम गोदारा, कृषि अधिकारी डॉ संगीता मेहता, सहायक कृषि अधिकारी लालचंद सहारण, आंनद हटीला, बलराम स्वामी, सोमा विश्नोई, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक रामकुमार सहारण, मालाराम जाट, मनोज सारण, मोहनलाल कुलड़िया, प्रमोद कूकना, संदेश पुरोहित, बनवारीलाल गोदारा, नेमीचंद, जगदीश बिश्नोई, बलराम जाखड़, चंद्रकला, सोनल, सोनिया, कविता, सुमन, ज्योति, दीक्षा बडी संख्या में आमजन व किसान मौजूद रहे। ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का क्रियान्वयन नोखा में कृषि अधिकारी कविता गुप्ता व श्रीडूंगरगढ में कृषि अधिकारी कन्हैया लाल सारस्वत के नेतृत्व में आयोजित किए गए। कार्यक्रम का संचालन सहायक कृषि अधिकारी रमेश भाम्भू ने किया।
  • Powered by / Sponsored by :