शहर के अस्पतालों में अव्यवस्थाओं का अंबार कैबिनेट चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र

शहर के अस्पतालों में अव्यवस्थाओं का अंबार कैबिनेट चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र

भरतपुर 09.11.21 - जिला कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति विभाग) के निवर्तमान शहर उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ने बताया है, कि शहर के सबसे बड़े अस्पताल आरबीएम में गत 2 वर्षों से हड्डी वार्ड में फिजियोथेरेपी मशीन खराब है, जिसका आर्डर हो जाने के बाद भी अभी तक अस्पताल में मशीन उपलब्ध नहीं हो पाई है स्थानीय विधायक एवं राज्य चिकित्सा मंत्री सुभाष गर्ग को इस बारे में कई पत्र लिखे जा चुके हैं फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिससे आरबीएम हॉस्पिटल, हड्डी वार्ड में आने वाले गरीब मरीजों को बाजार से मनमानी तथा महंगी रेटों पर फिजियोथेरेपी करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ शहर के बीचो-बीच स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल में कई महीनों से कई महत्वपूर्ण दवाइयों का अभाव है तथा वहां उपस्थित अतिरिक्त दवा काउंटर एवं टिकट वितरण काउंटर को प्रतिदिन ना खोले जाने की वजह से यहां लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में लगने को मजबूर होना पड़ता है फिर भी उन्हें दवाई ना होने के कारण बाजार से महंगी कीमत पर दवाइयां खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है ऐसे में अस्पतालों में सुविधा होने के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन तथा प्रभारी की मनमानी से लोगों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही है
अतः गोविंद सिंह ने कैबिनेट चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखकर शीघ्र अतिशीघ्र पर्याप्त दवाई आपूर्ति कराने तथा आरबीएम अस्पताल में नई फिजियोथेरेपी मशीन शीघ्र अतिशीघ्र उपलब्ध करवाने तथा टिकट वितरण काउंटर और दवा वितरण काउंटर को नियमित खुलवाने की मांग को पत्र लिखा है, जिससे आमजन को बाजारों से महंगी कीमतों पर दवाइयां खरीदने तथा इलाज के लिए परेशान ना होना पड़े |
  • Powered by / Sponsored by :