स्कॉर्पियो में गायों की तस्करी कर रहे हरियाणा के दो गौ तस्कर गिरफ्तार

स्कॉर्पियो में गायों की तस्करी कर रहे हरियाणा के दो गौ तस्कर गिरफ्तार

भरतपुर 20 नवंबर। पुलिस नाकाबंदी तोड़ कर भागी स्कॉर्पियो का थाना खोह पुलिस द्वारा पीछा करने पर वह आगे जाकर पंचर हो जाने से पलट गई जिसके अंदर दो गौतस्कर फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गौतस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी कट्टा व 5 कारतूस बरामद किये। गाड़ी के अंदर दो जीवित व एक गाय मृत अवस्था मे मिली ।
भरतपुर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि गौ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान रविवार मध्य रात मुखबिर की सूचना पर एएसपी बुग लाल मीणा एवं सीओ मदनलाल के मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा चौकी धमारी मोड़ पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी को लोहे के अवरोधक लगाकर रोका गया तो वह नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे स्कॉर्पियो का पीछा करने पर तेज गति से दौड़ रही स्कॉर्पियो पंचर हो जाने की वजह से आगे जाकर पलट गई। जिस वजह से उसने बैठे दोनों तस्कर अंदर ही फंस गए। पीछे पीछे आ रही थाना पुलिस टीम ने स्कॉर्पियो से दोनों तस्करों को बाहर निकाला। तलाशी ली गई तो उनके पास एक अवैध देसी कट्टा व पांच कारतूस मिले। गाड़ी में दो जीवित गाय व एक गाय मृत अवस्था में मिली ।
थाना पुलिस ने गौ तस्करी कर रहे दोनों गौ तस्कर याहया मेव पुत्र फखरुद्दीन व जैकम मेव पुत्र मोहम्मद हसन निवासी उटावड़ जिला पलवल हरियाणा को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट, गौ तस्करी के तहत मामला दर्ज कर जीवित गायों को जटखोर गौशाला छुड़वाया गया व मृत गाय को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया ।
  • Powered by / Sponsored by :