4000 रुपये ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार, डकैती की वारदात में 8 साल से था फरार

4000 रुपये ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार, डकैती की वारदात में 8 साल से था फरार

भरतपुर 14 जनवरी। जिले की थाना नदबई व साईबर अपराध तकनीकी यूनिट टीम ने 8 साल पहले डकैती की वारदात में शामिल अभियुक्त को गुरुवार को नाकाबन्दी में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त जाकिर मेव पुत्र हसनी (28) उत्तरप्रदेश में मथुरा जिले के बरसाना गांव का रहने वाला है।
भरतपुर एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना नदबई पर साल 2014 में डकैती का एक मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमे अभियुक्त जाकिर मेव घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीना व सीओ नीतिराज सिंह के सुपर विजन एवँ थानाधिकारी सुरेश सारन के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये एसपी भरतपुर कार्यालय की ओर से 4000 रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। गुरुवार को थानाधिकारी सुरेश सारन व उनकी टीम ने साईबर अपराध तकनीकी यूनिट की सहायता से ईनामी अपराधी जाकिर मेव को कुम्हेर रोड़ गांगरोली में नाकाबन्दी में गिरफ्तार कर लिया।
  • Powered by / Sponsored by :