प्रदेश के समग्र विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा बजटः यादव

प्रदेश के समग्र विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा बजटः यादव

बारां 23 फरवरी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव ने बांरा में नर्सिंग कॉलेज, अटरु में कन्या महाविद्यालय, अंता में उप जिला अस्पताल, छबड़ा थर्मल में दो युनिट, जलवाड़ा पुलिया, परवन पेयजल योजना सहित अनेक सौगातों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि सक्रिय होते तो परवन वृहद सिंचाई परियोजना को अतिरिक्त बजट मिल सकता था और समय पर निर्माण पूरा हो जाता। उन्होंने बजट को किसानों का बजट बताया तथा प्रदेश के समग्र विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
यादव ने बताया कि चिरिंजीवी योजना में 10 लाख का बीमा, ढाणियों में स्कूल,3820 सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल व अंग्रेजी माध्यम अध्यापकों का अलग केडर, रीट में 6200 पदों की भर्ती व 1 लाख नई नौकरियां, पूर्व पेंशन योजना लागू, पत्रकारों को अधिस्वीकृत करने के नियमों में सरलीकरण व कोविड सहायता राशि का विस्तार, कृषक साथी योजना में 5000 करोड़ ,स्प्रिंकलर व फार्म पोंड की अनुदान राशि में वृद्धि, सूक्ष्म सिंचाई मिशन में 2000 करोड़, किसानों को तारबंदी योजना में 100 करोड़, कृषि सिंचाई हेतु दिन में बिजली, कृषि विद्युत कनेक्शन की दो साल में पेंडेंसी खत्म, पूर्वी राजस्थान नहर निगम का गठन, सीएडी नहरों की मरम्मत के लिए 485 करोड़, ग्राम पंचायत स्तर जी एस एस, पशु आश्रय स्थल को 1 करोड़ का अनुदान तथा 50 यूनिट बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली जैसे अनेक कल्याणकारी योजनाएं बजट में शामिल की गई है। जिससे साफ जाहिर है कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस सरकार का यह बजट पूर्ण रूप से जनहितेशी है।
  • Powered by / Sponsored by :