बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के तहत मोबाईल प्रदर्शनी जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर किया किया

बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के तहत मोबाईल प्रदर्शनी जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर किया किया

बारां, 16 फरवरी। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के तहत जिला कलक्ट्रेट परिसर से मोबाईल प्रदर्शनी जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग रवि मित्तल ने बताया कि मोबाईल प्रदर्शनी जागरूकता रथ जिले के सभी ब्लॉक की चयनित 15-15 ग्राम पंचायतों में जाएंगे। कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय के राजकीय विद्यालयों में जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय की बालिकाओं एवं बालकों के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से बालिका शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक, घरेलू हिंसा, बाल यौन शोषण जैसे संवेदनशील विषयां पर लघु फिल्मां का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी क्रम में विद्यालय की बालिकाओं के लिए विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गये 5 प्रकार के पंपलेट वितरण किया जाएगा जिससे बालिकाओं को विभागीय योजनाओं एवं महिलाओं से संबंधित कानूनां के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। प्रदर्शनी कार्यक्रम 16 फरवरी से 23 फरवरी को अंता, मांगरोल, बारां में आयोजित किया जाएगा। 24 फरवरी से 5 मार्च के मध्य अटरू, छबडा, छीपाबडौद में, 7 मार्च से 14 मार्च के मध्य किशनगंज, शाहबाद में आयोजित किया जाएगा।
  • Powered by / Sponsored by :