जेसीआई बारां ने एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय को लिया गोद

जेसीआई बारां ने एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय को लिया गोद

बारां, 23 फरवरी। जेसीआई बारां ने अपने इयर लांग प्रोजेक्ट सार्थक को सुचारू गति प्रदान करते हुये शिवाजी नगर स्थित एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया है, जिसमें 200 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है जो कच्ची बस्ती एवं सहरिया समुदाय से आते है ये सभी छात्र-छात्राएं कोरोना महामारी के चलते उचित संसाधन न होने के कारण वे अपना ध्यान पूरी तरह से पढ़ाई में नहीं कर पा रहे है, जेसीआई बारां की अध्यक्ष जेएफएस जेसी निधि बंसल ने कहा कि इस सरकारी विद्यालय के सभी छात्रों की उचित कोटि की पढ़ाई हो और संसाधनों के अभाव से पढ़ाई में कोई व्यवधान न हो इसलिये बच्चों के भविष्य को ध्यानमें रखते हुए जेसीआई बारां ने उक्त विद्यालय में समय समय पर उचित संसाधन उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी ली है।
साथ ही तत्कालीन भूतपूर्व अध्यक्ष जेएफडी जेसी श्रुति सिंघल ने बताया कि जेसीआई बारां इस विद्यालय के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए परिसर में पौधारोपण एवं साफ-सफाई पर भी ध्यान रखने हेतु प्रयत्नशील रहेगा। और सभी छात्र-छात्राओं के लिए पीने को शुद्ध जल का प्रबंध करना भी जेसीआई बारां की प्राथमिकता रहेगी। प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी नीतू गुप्ता ने कहा कि प्रोजेक्ट सार्थक की शुरुआत बच्चों को फल बांट कर की गई। इस अवसर पर जेसीआई बारां के एक्टिव सदस्याये कोषाध्यक्ष जेएफएम जे सी प्रिया ड्रोलिया, पूर्व सचिव जेसी लक्ष्मी खंडेलवाल, जेसी रिंकी बंसल, वीपी ट्रेनिंग जेसी राखी राठौर इत्यादि भी मौजूद रहे।
  • Powered by / Sponsored by :