तम्बाकू मुक्त बून्दी के लिए येलो लाईन अभियान शुरू

तम्बाकू मुक्त बून्दी के लिए येलो लाईन अभियान शुरू

बून्दी। तम्बाकू मुक्त बून्दी के लिए येलो लाईन अभियान शुरू जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग एवं सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान मे सोमवार को येलो लाईन अभियान की शुरूआत स्वास्थ्य भवन बून्दी से की गई। अभियान का शुभारम्भ सीएमएचओ डॉ. जी0एल0मीणा द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि जिले को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए इस अभियान के अन्र्तगत सभी शिक्षण संस्थानो, समस्त सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयो को येलो लाईन से जोडकर तम्बाकू मुक्त बनाया जायेगा। यह येलो लाईन तम्बाकू वर्जित क्षेत्र को दर्शायेगी। सभी सार्वजनिक स्थानो को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए कोटपा 2003 की पालना सुनिश्चित कराई जायेगी। डॉ मीणा ने कहा कि तम्बाकू जनित उत्पादो का उपयोग कर सार्वजनिक स्थानो पर थूकंने वालो के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। क्योंकि सार्वजनिक स्थानो पर थूकने से कोविड-19 के संक्रमण की संभावना अधिक रहती है। शिक्षित रोजगार केन्द्र प्रबंधक समिति (SRKS) के कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप काम्बले ने बताया कि इस अभियान के तहत समस्त शैक्षणिक संस्थाओ को जोडकर युवाओ को तम्बाकू से दूर करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ के.एम.मालव डीपीओ एनटीसीपी एवं शिवनन्दन शर्मा एफसीएलसी बून्दी उपस्थित रहें।
  • Powered by / Sponsored by :