जन अनुशासन पखवाड़ा, स्काउट-गाइड घर-घर पहुंचा रहे जागरुकता का संदेश

जन अनुशासन पखवाड़ा, स्काउट-गाइड घर-घर पहुंचा रहे जागरुकता का संदेश

उदयपुर, 27 अप्रेल। जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत स्काउट गाइड शिक्षक और रोवर्स गांव-ढाणियों तक कोरोना जागरूकता का संदेश पहुंचा रहे हैं। लोगों को मास्क पहनने, दो गज दूरी रखने और सैनेटाइजर का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ ही स्काउट-गाइड पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र और परिंडे भी बांध रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नो मास्क, नो मूवमेंट्स का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्काउट गाइड के कार्यकर्ता जिले में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पांडे के नेतृत्व में स्काउट-गाइड की टीमें शहर और गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। पोस्टर, स्टिकर और पैम्फलेट के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
  • Powered by / Sponsored by :