कब बुलबुल स्काउट गाइड का सम्मान

कब बुलबुल स्काउट गाइड का सम्मान

उदयपुर, 9 जुलाई/स्काउट गाइड द्वारा कोविड-19 अवधि एवं विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम के प्रशिक्षकों एवं योगाभ्यास में भाग लेने वाले कब बुलबुल स्काउट गाइड एवं सहयोगी टीम सदस्यों का सम्मान समारोह मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ उदयपुर के तत्वावधान में 13 मार्च से 21 जून तक आयोजित योग प्रशिक्षण के ऑनलाइन सत्र के संभागियों एवं प्रशिक्षकों को कुलपति प्रो.अमेरिका सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया। प्रो. सिंह ने स्काउट गाइड को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर समाज सेवा करने का आह्वान किया।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबूसिंह राजपुरोहित ने कुलपति का आभार जताया। सीओ स्काउट मण्डल सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने संगठन की गतिविधियों एवं कोरोना काल में दी गई सेवाओं के बारे में जानकारी दी। स्थानीय संघ के सचिव सैम्युल फ्रांसिस ने भी विचार रखे। सी.ओ गाइड श्रीमती विजयलक्ष्मी रोहिल्ला ने आभार जताया। इस अवसर पर किरण पोखरना, खेमराज मेघवाल, मीरा उपाध्याय, कल्पना धर्मावत, उषा शर्मा, सुरेश कुमार प्रजापत, मनोज आमेटा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया। संचालन मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के रोवर लीडर डॉ. खुशपाल गर्ग ने किया।
  • Powered by / Sponsored by :