पूर्व मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण के प्रस्तावों का अनुमोदन

पूर्व मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण के प्रस्तावों का अनुमोदन

सवाई माधोपुर, 20 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं राज्य निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से पूर्व मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण के संबंध में प्रेषित आठ प्रस्तावों का निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर के मतदान केन्द्र संख्या 210 का भवन कार्यालय परियोजना अभियंता वरिष्ठ राजस्थान आवासन मंडल आलनपुर, रणथंभौर रोड सवाई माधोपुर से परिवर्तित कर न्यू माडर्न पब्लिक सीसै स्कूल पटेल नगर किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र खंडार के मतदान केन्द्र संख्या 151 को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र छाण, मतदान केन्द्र संख्या 180 को राउप्रावि नया भवन बोहना कमरा नंबर 1, केन्द्र संख्या 193 को राबाउमावि नया भवन खंडारा कमरा नंबर 1, केन्द्र क्रमांक 194 का राबाउमावि नया भवन खंडार कमरा नंबर 2, केन्द्र क्रमांक 206 को राउमावि नया भवन नायपुर कमरा नंबर 1, केन्द्र क्रमांक 243 को राउमावि बालेर कमरा नंबर 2, केन्द्र क्रमांक 244 को राउमावि बालेर कमरा नंबर 3 में परिवर्तित किया गया है।
  • Powered by / Sponsored by :