पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर की कार्यवाही, हत्या का आरोपी फहीम खान उर्फ नदीम उर्फ रामजाने गिरफ्तार

पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर की कार्यवाही, हत्या का आरोपी फहीम खान उर्फ नदीम उर्फ रामजाने गिरफ्तार

घटना का विवरण : - कार्यवाहक पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्रीमती ऋचा तोमर आई.पी. एस. ने बताया ने दिनांक 07-07-2021को परिवादिया श्रीमती अंजुम ने पुलिस थाना गलतागेट पर रिपोर्ट पेश की कि मेरे लड़के तौफीक के उपर फहीम खान उर्फ़ नदीम उर्फ रामजाने ने चाकू से हमला कर दिया जिससे मेरा लड़का घायल हो गया जो सवाई मानसिंह अस्तपाल में भर्ती है जिस पर थाना गलतागेट पर अभियोग संख्या 201/2021 धारा 323, 341, 307, 34 भारतीय दण्ड संहिता में कायम किया गया | दौराने अनुसंधान प्रकरण हाजा में दिनांक 07-07-2021को ही मजरुब तौफीक की सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर प्रकरण हाजा में धारा 302 भारतीय दण्ड संहिता जोड़ी गयी |
गठन पुलिस टीम का विवरण - मुलजिम की शीघ्र गिरफ़्तारी बाबत श्री सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त जयपुर उत्तर के प्रथम सुपरविजन में एवं श्री सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में श्री सतीशचन्द पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में कानि.श्री कानाराम नं. 9033, कानि. श्री मथुरेश नं. 6021 की टीम गठित की गई | टीम द्वारा अभियुक्त फहीम खान उर्फ़ नदीम उर्फ़ रामजाने पुत्र श्री जहीर खान को दस्तायाब कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है |

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक - फहीम खान उर्फ़ नदीम उर्फ़ रामजाने पुत्र श्री जहीर खान जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी गाँव भीकमपुरा थाना मउ दरवाजा जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार जावेद भाई का मकान, साबुन वालों की गुवाड़ी, मोहल्ला पंचरंग पट्टी बॉस बदनपुरा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर

अनुसन्धान से यह सामने आया कि दिनांक 06-07-2021 के मृतक तौफीक मुलजिम से मिलने के लिए मुलजिम के कारखाने पर गया था वहा पर ही बातों ही बातों में मुलजिम व मृतक के मध्य आपस में कहासुनी हो गयी वहा से मुलजिम बाहर आ गया और आने के बाद अपने घर से चाकू लेकर आ गया और जैसे ही मृतक कारखाने से बाहर निकला उसी समय मुल्जिम ने मृतक के ऊपर चाकू से वार कर कर दिया चाकू से वार करने के पश्चात् मृतक को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और वहा से भाग गया |
  • Powered by / Sponsored by :