प्रताप नगर पुलिस जयपुर की बडी कार्यवाही, भरतपुर में हुई वाहन लूट की वारदात को अन्जाम देने वाले गिरोह का पर्दापाश

प्रताप नगर पुलिस जयपुर की बडी कार्यवाही, भरतपुर में हुई वाहन लूट की वारदात को अन्जाम देने वाले गिरोह का पर्दापाश

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री प्रहलाद सिंह कृष्णीया IPS ने बताया कि आज दिनांक 08.07.2021 पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व क्षेत्र में जिला भरतपुर के डीग थाना ईलाके में लूट की वारदात करके आये बदमाशों द्वारा किसी बडी वारदात को अन्जाम देने की फिराक में घूम रहे है, आदि सूचना की गम्भीरता को देखते हुए, बदमाशों के दस्तयाब हेतु श्री राजर्षि वर्मा IPS अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के सपुरविजन में श्री नेमीचन्द खारिया सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर जयपुर
(पूर्व) के निर्देशन में व श्री श्रीमोहन मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में श्री कैलास प्रसाद उ.नि. श्री लटूर प्रसाद स.उ.नि., श्री देवेन्द्र शर्मा एचसी 2034 श्री प्रभूदयाल कानि. 2883, श्री शंकर लाल कानि. 7740, श्री बजरंग लाल 4689 व श्री सुशील कुमार 11015 टीम गठित की गयी।
घटना का विवरणः- श्री श्रीमोहन मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्यों द्वारा आसूचना संकलन कर एवं मुखबीर खास से टीम के सदस्य सुशील कुमार कानि. 11015 को मिली सूचना पर टीम के सभी सदस्यों द्वारा अपने अथक प्रयास व त्वरित कार्यवाही करके मुल्जिमान 1. मुकेश 2. मनीष 3. नीरज 4. कन्हैया को राउण्ड अप किया एवं कब्जे से एक कार इरटिगा बरामद की गयी। मु ल्जिमान से पूछताछ कर पुलिस थाना डीग जिला भरतपुर को सुपुर्द किया।
तरिका वारदात :- दिनांक 07.07.2021 को मुल्जिमान द्वारा माणेसर हरियाणा से कार इरटिगा टैक्सी किराये पर लेकर गोवरधन जिला भरतपुर के लिए रवाना हुए वहां पर ड्राईवर से मारपीट कर उसके हाथ पांव बांध कर जंगल में छोड दिया व उसकी गाडी को लूटकर जयपुर में आ गये। । पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व ईलाके में कोई बडी वारदात को अन्जाम देने की फिराक में थे, जिन्हे पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर द्वारा अथक प्रयास कर समय रहतें राउण्ड अप कर लिया। पुलिस थाना डीग भरतपुर में उक्त घटना पर लूट का प्रकरण दर्ज हुआ है। मुल्जिमान द्वारा दिल्ली हरियाणा पंजाब व भरतपुर में ऐसी कही वारदातों को अन्जाम दे चुके है ।
राउण्ड अप मुल्जिमान का विवरण :-
1. कन्हेया लाल पुत्र श्री राजेन्द्र जाति ब्राहमण उम्र 20 साल निवासी जटेरी पुलिस थाना खोह जिला भरतपुर।
2. मनीष पंडित पुत्र श्री गोपाल प्रसाद जाति ब्राहमण उम्र 18 साल निवासी गांव इखलेरा थाना डीग जिला भरतपुर।
3. मुकेश पुत्र श्री रूपकिशोर जाति ब्राहमण उम्र 25 साल निवासी पूंछरी थाना नगर जिला भरतपुर ।
4. नीरज पुत्र श्री अमर सिंह जाति जाट उम्र20 साल निवासी बन्दागेट थाना डीग जिला भरतपुर।
बरामदगी :- कार मारूती सूजूकी इरटीगा नम्बर एचआर 38एबी 2886 की बरामद।
  • Powered by / Sponsored by :