पेट्रोल डीजल की सुचारू व्यवस्था के लिए पेट्रोल पम्पों को निर्देश जारी

पेट्रोल डीजल की सुचारू व्यवस्था के लिए पेट्रोल पम्पों को निर्देश जारी

नागौर, 1 दिसम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान पेट्रोल, डीजल व ऑयल की उपलब्धता एवं आपूर्ति व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए जिले के समस्त पेट्रोल-डीजल पम्प अनुज्ञाधारियों (तेल कम्पनियों के खुदरा आउटलेट्स) को जिला कलक्टर (रसद) कुमारपाल गौतम ने निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुसार समस्त पेट्रोल, डीजल पम्प जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी (यातायात) नागौर द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2018 के कार्या के लिए जारी कूपनां पर डीजल, पेट्रोल व मोबिल ऑयल उपलब्ध करायेगें। उपखण्ड व तहसील मुख्यालय पर अवस्थित प्रत्येक पम्प द्वारा 2000 लीटर तथा अन्य द्वारा 500 लीटर डीजल, 500 लीटर पेट्रोल तथा 50 लीटर ऑयल का स्टॉक हर समय आरक्षित रखा जावेगा। इस स्टॉक का उपयोग जिला कलक्टर, जिला रसद अधिकारी, संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार के आदेश या परमिट पर ही किया जावेगा।
आरक्षित स्टॉक के संबंध में ये आदेश दिनांक 15 दिसम्बर 2018 तक प्रभावी रहेगें। समस्त पेट्रोल पम्प संचालक अपनी डिसपेन्सिग यूनिट एवं मशीन इत्यादि हर समय क्रियाशील एवं दुरूस्त हालत में रखेगें ताकि पीओएल प्राप्त करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आ पावे। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए है।
  • Powered by / Sponsored by :