जिला जयपुर उत्तर का 2500/-रूपये का शातीर ईनामी अपराधी शेरसिह जाटव गिरफ्तार, 03 साल से चल रहा था फरार

जिला जयपुर उत्तर का 2500/-रूपये का शातीर ईनामी अपराधी शेरसिह जाटव गिरफ्तार, 03 साल से चल रहा था फरार

श्रीमती ऋचा तोमर कार्यवाहक पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया की जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2015 मे फर्जी अभ्यर्थियो द्वारा आवेदन पत्र मे लगाये गये फोटो व लिखित परीक्षा के समय दिये फोटो मे छेड छाड मिक्सिंग कर फोटो के प्रारुप मे बदलाव कर अपने स्थान पर दूसरे अभ्यर्थियो से परीक्षा दिलवाने के प्रमाण पाये जाने पर मुकदमा नम्बर 277/2019 दर्ज किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर-प्रथम श्री सुमित गुप्ता के निर्देशन मे तथा श्री सोरभ तिवाङी सहायक पुलिस आयुक्त आमेर जयपुर उत्तर के सुपरविजन मे श्री शिव नारायण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना आमेर जयपुर उत्तर के नेतृत्व में श्री मोहनलाल सउनि श्री अमित कुमार कानि. 4852,श्री जितेन्द्र सिंह कानि. 9904 की टीम गठीत की गई । टीम द्वारा लगातार मेहनत कर ईनामी अपराधीयो पर निगरानी जारी रखी गई एंव दिनांक 11.07.2021 को मुल्जिम शेरसिह पु्त्र श्री यादराम जाति जाटव उम्र 26 साल निवासी ग्राम बेढम तहसील डीग थाना खोह जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण हाजा में मुल्जिम से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
  • Powered by / Sponsored by :