युवा महोत्सव एवं जिला रैली तैयारी बैठक सम्पंन

युवा महोत्सव एवं जिला रैली तैयारी बैठक सम्पंन

धौलपुर 7 फरवरी, राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के तत्वाधान में युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2019 एवं जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता शिविर जिला रैली के सफल संचालन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु मुनिदेव यादव उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार बाडी में बैठक का आयोजन कर सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
उमाशंकर शर्मा स्थानीय संघ सचिव ने बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड राजस्थान सरकार एवं जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडी में 15 फरवरी 2019 को किया जायेगा। ब्लॉक स्तर पर सहभागिता हेतु 10 फरवरी 2019 तक राजस्थान युवा बोर्ड की वेवसाईड www.rajasthanyouthboard.com पर online पंजीकरण कराना अनिवार्य है। ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान पर चयनित संभागी विभिन्न प्रकार की 18 सांस्कृतिक प्रतियोगियों में जिला स्तर पर 21 फरवरी 2019 को कृषि उपज मण्डी बाडी में सहभागिता कर प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेगें। युवा महोत्सव में सामुहिक लोक नृत्य, सामुहिक लोक गीत, नाटक, कत्थक, उडसी, भरतनाड्यम, कुचिपुडि आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, नोडल प्रधानाचार्य एवं समस्त पी.ई.ई.ओं. को निर्देशित देते हुए कहा कि इस आयोजन का मुख्य उदे्श्य ग्रामीण क्षेण के प्रतिभागियों को अवसर व मंच प्रदान कर उन्हे आगे बढाने के लिए प्रोत्साहित करना है। ब्लॉक स्तर युवा महोत्सव के लिए नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी एवं विकास अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश प्रदान किये।
सी0ओ0 स्काउट चन्द्रशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली के आयोजित व तैयारियों की समीक्षा हेतु उपखण्ड अधिकारी मुनिदेव यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवष्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये जिला स्तरीय स्काउट गाइड रैली का आयोजन 19 से 23 फरवरी 2019 तक कृषि उपज मण्डी बाडी पर किया जा रहा है जिसमें जिले से लगभग 1500 स्काउट गाइड छात्रा-छात्रा सहभागिता करेगे। आवासीय शिविर में स्काउट गाइड के आवास, जल विधुत, शौचालय, स्नानघर, स्वास्थ्य, सुरक्षा, भोजन व गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा कर सम्बन्धित अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु उपखण्ड अधिकारी ने पाबंद किया। मुनिदेव यादव ने कहा कि रैली के अन्तर्गत सहभागिता करने वाले स्काउट गाइड छात्रा-छात्रा को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अभी से आवश्यक तैयारिया प्रारम्भ कर दी जावें। उन्होने स्थानीय संघ सचिव उमाशंकर शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिह नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी रामजीत सिह जयदाय विभाग, विधुत विभाग, चिकित्सा विभाग वन विभाग एवं अन्य विभागों को निर्देशित किया कि समय रहते आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जावें। बैठक में उपस्थिति सभी अधिकारी कर्मचारियों को रैली स्थल का निरीक्षण कराकर आवश्यक सुझाव दिये गये।
बैठक में मण्डल उपप्रधान बनवारी लाल शर्मा, महेश कुमार मंगल, विनोद कुमार शर्मा, विजय प्रताप सिंह, उमाशंकर शर्मा, राखी मीणा, अमरसिह मीणा, सिद्वार्थ कुमार, शशी शर्मा, राकेश दीक्षित, कुलदीप आदि उपस्थित रहें |
  • Powered by / Sponsored by :