समीक्षा बैठक: लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने की कार्यवाही करें-डीएम

समीक्षा बैठक: लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने की कार्यवाही करें-डीएम

धौलपुर, 28 जून। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में जिले में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। उन्होंने जिले में वृक्षारोपण के संबंध में डीएफओ से चर्चा करते हुए जिले में कुल 1 लाख परिवारों को पौधों का वितरण करवाये जाने के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 5 लाख पौधों का वितरण करवाने हेतु एक्सन प्लान तैयार करने एवं टास्क फोर्स का गठन करने व परिवारों की एरिया वाइज सूची तैयार कर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पौधों का वितरण करवाने एवं घर घर पहुँचाने की प्रक्रिया के बारे में जाना और आवश्यक निर्देश दिए। डीडी कृषि को किये जाने वाले कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए । बिजली विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी, मनरेगा, समाज कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, पशु पालन विभाग, बाल कल्याण समिति, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के साथ समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। पालना ग्रह के बारे में जाना और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने डीडी समाज कल्याण विभाग को बाल संप्रेषण गृह की विजिट कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें व समस्याओं का निस्तारण के संबंध में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को रिकॉर्ड की समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बाल कल्याण की थाने संबंधी कमियों का शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जो प्रकरण लंबित है उनका निस्तारण कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन के लंबित प्रकरणों के बारे में जाना और निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने पात्र विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन धारियों के बच्चों को पालनहार योजना का लाभ दिलाने की कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में पालनहार योजना के चिन्हीकरण के संबंध में अभियान चलाया जाएगा। 10 दिवस में चिन्हीकरण करने व लंबित प्रकरणों का निस्तारण के संबंध में निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोनाकाल में जिन बच्चों ने अपने माता- पिता को खो दिया है ऐसे बालक-बालिकाओं को आवश्यक रूप से योजनाओं का लाभ दिलाये जाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र इस योजना से वंचित न होने पाए। कोर ग्रुप कमेटियां और निगरानी दल योजना के लाभ के संबंध में सर्वे कर चिन्हीकरण करें। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा, डीएफओ कैलाश मीणा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चेतराम मीणा, पशु पालन विभाग के डॉ. सुनील माटा, एसीपी बलभद्र सिंह, सहायक निदेशक समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग विश्वदेव पांडे, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि पचौरी, सदस्य ब्रजेश मुखरिया, गिरीश गुर्जर, एडीईओ रमेश भानू, महिला एवं बाल विकास विभाग के मांगीलाल आर्य सहित अन्य उपस्थित रहे ।
  • Powered by / Sponsored by :