दिल्ली में CNG कार और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने पर वाहनों की कीमतें 20 हजार तक घटेंगीं

दिल्ली में CNG कार और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने पर वाहनों की कीमतें 20 हजार तक घटेंगीं

नई दिल्ली, 30 नवंबर: दिल्ली में प्रदूषण कम करने के प्रयास में सरकार एक नया कदम उठाने जा रही है। इससे कंपनी-फिटेड CNG कार और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने पर वाहनों की ऑन-रोड कीमतों में 20 हजार रूपए तक की कमी आएगी। दिल्ली सरकार द्वारा बनाई जा रही इस योजना में ऐसे वाहन खरीदने पर रोड-टैक्स तथा रजिस्ट्रेशन शुल्क में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे जल्दी ही कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद परिवहन विभाग द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन निकला जा सकता है।
ज्ञात हो कि दिल्ली सरकार ने पिछली बार 'ग्रीन बजट' रखा था जिसमे CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन शुल्क पर 50 प्रतिशत की छूट का ऐलान किया गया था।
  • Powered by / Sponsored by :