9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों का होगा टीकाकरण

9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों का होगा टीकाकरण

चूरू, 14 मई। जिला कलक्टर श्री संदेश नायक ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता रामकुमार झाझड़िया को निर्देश दिए हैं कि चूरू शहर में निर्धारित मापदंड 135 एलपीसीडी तक ही जल आपूर्ति की जाए तथा आवश्यकता से अधिक हो रही जलापूर्ति में कटौती की जाए।
आदेश में बताया गया है कि वर्तमान में चूरू शहर में निर्धारित मापदंड से अधिक पेयजल सप्लाई की जा रही है। इसके कारण गाजसर एसटीपी पॉइंट में गंदा पानी प्लांट की क्षमता से अधिक जा रहा है जो गाजसर गैनाणी के आसपास के क्षेत्र एवं आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त नहीं है। जिला कलक्टर ने आमजन से भी अनुरोध किया है कि वे आवश्यकता के अनुसार ही पानी लें तथा पानी को व्यर्थ नहीं बहने दें। आज किया गया पानी का दुरुपयोग हमें आने वाले समय में भयंकर पेयजल संकट की ओर धकेल सकता है।
  • Powered by / Sponsored by :