जिला कलक्टर, एसपी करेंगी आवासीय विद्यालय की छात्राओं की हौसला अफजाई

जिला कलक्टर, एसपी करेंगी आवासीय विद्यालय की छात्राओं की हौसला अफजाई

बूंदी 15 फरवरी। ग्राम पंचायत माटूंदा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का किशोरी मेला 16 फरवरी को लगेगा। इसमें जिला कलक्टर रुक्मणि रियार मुख्यअतिथि होंगी । अध्यक्षता एसपी ममता गुप्ता करेंगी । ग्राम पंचायत सरपंच महेन्द्रकुमार शर्मा व विभागीय अधिकारी विशिष्ट अतिथि होंगे।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका भावना शर्मा ने बताया कि दिनभर चलने वाले इस आयोजन का उद्घाटन समारोह सुबह 11 बजे होगा । इसके बाद अतिथि कार्यक्रम स्थल पर छात्राओं द्वारा लगाई जाने वाली विभिन्न दिलचस्प स्टॉल्स का निरीक्षण करेंगी। इस दौरान छात्राएं इनसे रोचक प्रश्न भी पूछेंगी । समारोह में जिला कलक्टर रुक्मणि रियार व एसपी ममता गुप्ता विद्यालय की छात्राओं की विभिन्न प्रसंगों व संस्मरणों से हौंसला अफजाई कर उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करेंगी । साथ ही स्टॉल्स के बीच आयोजित प्रतियोगिता में विजेताओं की घोषणा भी की करेंगी ।
गौरतलब है कि इस आवासीय विद्यालय मेंएससी/एसटी व बीपीएल वर्ग की 100 छात्राओं की क्षमता के मुकाबले 110 छात्राएं अध्ययनरत हैं। खास बात यह भी है कि ये सब छात्राएं पूर्व में ड्रॉप आउट थी। वहींअब यहां पढ़ते हुए इनमें से कई छात्राओं ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।
  • Powered by / Sponsored by :