परिवार नियोजन हेतु इस बार 20 जून को पुरूष नसबंदी शिविर

परिवार नियोजन हेतु इस बार 20 जून को पुरूष नसबंदी शिविर

भीलवाडा, 16 जून। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.सी. जीनगर ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसमें महिलाओं के मुकाबले पुरूषों की भागीदारी कमजोर है। इस हेतु परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी बढाने की आवश्यकता है। इस हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में परिवार नियोजन के स्थायी साधनों को अपनाने में पुरूषों की भागीदारी बढ़ाने के लिये प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को पुरूष नसंबदी दिवस आयोजित किये जायेगें। इस माह का तीसरा बुधवार 20 जून को हैं।
जिले में बुधवार 20 जून को आयोजित होने वाले पुरूष नसबंदी शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतु सीएमएचओ डॉ. जीनगर ने सभी ब्लॉक चिकित्साधिकारियों को कार्य योजना अनुसार कार्मिकों को जिम्मेदारी प्रदान करने, स्थानीय सरपंच/वार्ड पंचों की सहायता लेने, आशा एवं एएनएम द्वारा योग्य दम्पतियों को प्रेरित कर शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार करवाने, योग्य दम्पतियों की पहचान कर उन्हें परिवार कल्याण की सेवाओं का लाभ चिकित्सकों को गंभीरता बरतकर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
अति0 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि जिले में बुधवार को पुरूष नसबंदी शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आसीन्द में, सीएचसी गुलाबपुरा, महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय भीलवाडा, सीएचसी माण्डलगढ, सेटेलाइट अस्पताल शाहपुरा, सीएचसी गंगापुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रायपुर में पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेगे। शिविर के माध्यम से अधिकाधिक लक्ष्य अर्जित करने व योग्य दम्पतियों को प्रेरित कर जागरूकता फैलाने हेतु शहरी क्षेत्रा की एएनएम व आशाओं को पाबंद किया गया है साथ हीं शहरी क्षेत्र की कच्ची बस्तियों में प्रचार वाहन द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जायेगा।
  • Powered by / Sponsored by :