सुखाडिया स्टेडियम पर आयोजित होगा जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह

सुखाडिया स्टेडियम पर आयोजित होगा जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह

भीलवाडा 13 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस समारोह (15 अगस्त 2019) का जिला स्तरीय समारोह सुखाडिया स्टेडियम पर आयोजित होगा। जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट प्रातः 9.05 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड निरीक्षण व मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। इससे पूर्व सभी सरकारी कार्यालयों तथा सरकारी व निजी विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जायेगा।
समारोह में शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन के साथ साथ प्रभावी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया जायेगा। स्वतंत्राता सैनानियों तथा वीरांगनाओं का सम्मान भी किया जायेगा। मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र जैन के सानिध्य में कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल की गई।
पूर्व संध्या पर टाउनहाल में होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमः
स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में स्कूली छात्रा-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पूर्ण भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्रायें भाग लेंगी। कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रा-छात्राओं को प्रमाण पत्रा तथा पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
सुखाडिया स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में जलशक्ति अभियान को गति देने तथा जिले में प्रभावी क्रियान्वयन के लिये हाफ गिलास केम्पेन प्रारंभ किया जायेगा। इसके तहत सरकारी कार्यालयों तथा घरों पर आगन्तुकों को आधा गिलास पानी ही पेश किया जायेगा क्योंकि अधिकांश समय आधा गिलास पानी पीकर आधा छोड दिया जाता है और उस पानी का कहीं भी उपयोग नहीं हो पाता । इस तरह से पानी की बचत की दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या से ही शहर के प्रमुख चैराहों तथा राजकीय भवनों पर विद्युत सजावट की जायेगी । प्रमुख प्रमुख स्थानों पर देशभक्तिपूर्ण गीतों का प्रसारण किया जायेगा।
  • Powered by / Sponsored by :