बाल कल्याण समिति द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, आमापुरा के परिसर में पौधारोपण किया

बाल कल्याण समिति द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, आमापुरा के परिसर में पौधारोपण किया

बारां, 29 जून। राज्य में चल रहे सघन पौधारोपण कार्यक्रम के तहत बाल कल्याण समिति, बारां के अध्यक्ष एवं सदस्य द्वारा राजकीय सम्पे्रक्षण एवं किशोर गृह के परिसर में आवासरत एवं कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति द्वारा पर्यावरण की रक्षा एवं संतुलन के लिए पेड़ लगाना व उनका संरक्षण करना जरूरी बताया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, ओमप्रकाश मेहता व सदस्य खेमराज सिंह, सुनील सांखला, मिनाक्षी जैन, आफाक अहमद, ने पेडों को संरक्षित करने पर जोर दिया तथा उपस्थित लोगों को एक-एक पेड़ इस मौसम में लगाने तथा उनका संरक्षण करने के लिए आवाहन किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधीक्षक गजराज सिंह, व गृह के कर्मचारीगण घासीलाल कुम्हार, श्रीनिवास वर्मा, अरूण कुमार, कीर्ति चतुर्वेदी, जगदीश सुमन, लोकेश सेन, रविन्द्र सुमन, गोलू, महेन्द्र सेन, पुरूषोतम शर्मा, एवं आवासित बालकों ने भाग लिया ।
  • Powered by / Sponsored by :