जयपुर का गांधीनगर रेलवे स्टेशन बना ऑल वुमेन स्टेशन

जयपुर का गांधीनगर रेलवे स्टेशन बना ऑल वुमेन स्टेशन

जयपुर, 20 फरवरी| जयपुर का गांधीनगर रेलवे स्टेशन देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन बन गया है, जिसे केवल महिलाएं ही संभालेंगी। गांधीनगर स्टेशन अब ऑल वुमेन रेलवे स्टेशन बन गया है| इससे पहले मुम्बई के माटुंगा को 'ऑल वुमेन स्टेशन' बनाया गया था, लेकिन वह सब- अर्बन रेलवे स्टेशन है। गांधी नगर रेलवे स्टेशन को स्टेशन मास्टर से लेकर गेटमैन तक कुल 40 महिलाओं की टीम संभालेगी।
महिला सशक्तिकरण के नाम पर उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस तरह का अनूठा प्रयोग शुरू किया है| इस रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से लेकर इंजीनियर, टिकट चेकर ,पॉइंट्स मैन, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक ,गेटमैन, फ्लैग इंडिकेटर समेत सभी तरह के पदों पर महिलाएं काम करेंगी| इस रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में तैनात जीआरपी की टीम में भी महिलाएं ही शामिल होंगी। स्टेशन मास्टर की जिम्मेदारी एंजेला स्टेला को सौंपी गई है। एंजेला स्टेला के अनुसार गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग 50 ट्रेनें गुजरती हैं| 25 ट्रेनों का ठहराव इस रेलवे स्टेशन पर होता है| शहर के करीब 7000 यात्री रोजाना गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते हैं और ट्रेन में चढ़ते हैं|
यहां स्टाफ को तैनात करने से पहले पूरी तरह से ट्रेंड किया गया है। यहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इनकी जीआरपी थाने में निरंतर मॉनिटरिंग होगी। रेलवे स्टेशन को वाई-फाई से भी जोड़ा गया है। स्टेशन पर महिला कर्मचारी तीन पारियों में काम करेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक पी.पी. सिंह का कहना है कि इस रेलवे स्टेशन से एक तरह के अलग ही बदलाव की उम्मीद है। उन्होंने उम्मीद जताई कि महिलाएं इस रेलवे स्टेशन को और बेहतर कर दिखाएंगी|
  • Powered by / Sponsored by :