कार्यकर्ता समस्या नहीं होती, बल्कि समाधान होता है, हमें पोस्टमैन नहीं बनना, हमें कार्यकर्ता बनना है – बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा  

 कार्यकर्ता समस्या नहीं होती, बल्कि समाधान होता है, हमें पोस्टमैन नहीं बनना, हमें कार्यकर्ता बनना है – बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा  

   

  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम के ‘भैरोंसिंह शेखावत सभागार' में आयोजित राजस्थान प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन किया और कार्यकर्ताओं से एकजुट कर हर बूथ पर पार्टी को मजबूत बनाते हुए राजस्थान को भाजपा का गढ़ बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश पुनिया, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, प्रदेश भाजपा प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री ओम माथुर, नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाब चंद कटारिया, प्रदेश सह-प्रभारी श्रीमती भारती शियाल, केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री श्री कैलाश चौधरी, विधान सभा में पार्टी के उप-नेता श्री राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण चतुर्वेदी एवं श्री अशोक परनामी और केंद्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे। इससे पहले जयपुर पहुँचने पर एयरपोर्ट के बाहर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से लेकर बिड़ला ऑडिटोरियम तक पहुँचने में सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के स्वागत में खड़े थे। इस बीच लगभग 12 जगहों पर श्री नड्डा का भव्य स्वागत किया गया। कई जगह माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने काफिले को रोक कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। पूरा जयपुर भाजपा के झंडे और ‘जय श्री राम' के नारों से गुंजायमान हो रहा था। पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था। प्रदेश भाजपा की पहली कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों और प्रदेश पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, प्रदेश के सभी सांसद, विधायक और चुने हुए जनप्रतिनिधि शामिल हुए।   कई स्थानों पर हुआ माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत   माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का एयरपोर्ट के अंदर लॉबी में प्रदेश टीम और प्रदेश भाजपा कोर कमेटी ने स्वागत किया तो एयरपोर्ट के बाहर पोर्च में भाजपा जयपुर शहर और भाजपा देहात दक्षिण की ओर से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट के बाहर गेट पर पार्टी की महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगी। एयरपोर्ट बस स्टॉप से पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली से माननीय अध्यक्ष जी को एस्कॉर्ट किया। जवाहर सर्किल टी प्वॉइंट तक विधानसभा सांगानेर के पांच मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं ने माननीय अध्यक्ष जी का स्वागत किया। वर्ल्ड ट्रेड पार्क  पर मालवीय नगर विधानसभा  के तीन मंडलों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा अध्यक्ष जी का स्वागत किया। गांधी नगर सर्किल पर किसान मोर्चा और ओबीसी मोर्चा की ओर से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत किया गया। गांधी नगर सर्किल पर श्री नड्डा ने महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात् जेडीए सर्किल पर विद्याधर नगर और झोटवाड़ा मंडल के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। रामबाग सर्किल पर सिविल लाइंस और हवा महल मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं, नारायण सिंह सर्किल पर आदर्श नगर और किशनपोल मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं, स्टेच्यू सर्किल पर युवा मोर्चा देहात उत्तर एवं व्यापार मंडलों की ओर से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। अंबेडकर सर्किल पर एससी मोर्चा एवं विधि प्रकोष्ठ के पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री नड्डा का स्वागत किया।   संगठन की मजबूती के लिए श्री नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र   प्रदेश भाजपा कार्यसमिति को संबोधित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें वर्ष 2021 में सशक्त मंडल, मजबूत बूथ और सक्रिय पन्ना प्रमुख बनाने का काम पूरा कर लेना है। पार्टी के स्थापना दिवस 06 अप्रैल से पहले-पहले हमें प्रदेश के सभी मंडलों को सशक्त बनाना है, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती 25 सितंबर से पहले-पहले हर बूथ को मजबूत बनाना है और श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती, 25 दिसंबर से पहले-पहले हर बूथ में पन्ना-प्रमुख बनाने का कार्य पूरा कर लेना है। पन्ना प्रमुखों की रचना इस तरह होनी चाहिए कि इसमें दलित, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो। कार्यकर्ता ही हमारे पार्टी की ताकत हैं। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से गाँवों और कस्बों में रात्रि प्रवास भी करना चाहिए ताकि कार्यकर्ताओं से सहज संबंध स्थापित हो सके। उन्होंने पार्टी पदाधिकारों से ‘टच एंड गो' की राजनीति छोड़ते हुए जनता की नब्ज पहचान कर उनके लिए काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्यकर्ता समस्या नहीं, बल्कि समस्याओं का समाधान है। कार्यकर्ताओं को भी पोस्ट ऑफिस की तरह काम नहीं करना चाहिए बल्कि उन्हें आम जन के साथ मिल कर रहना चाहिए, उनके सुख-दुःख में काम आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘लीडर' किसी के कहने से नहीं, बल्कि अपने एक्शन से बनते हैं। पार्टी पदाधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी उपयोगिता, स्वीकार्यता और परिपक्वता बढ़ाने के लिए निरंतर काम करते रहना चाहिए।   किसानों के कल्याण के लिए मोदी सरकार समर्पित   श्री नड्डा ने कहा कि आज तक विपक्षी पार्टियों और कथित किसान नेताओं ने केवल लिप सर्विस ही की है, किसानों को गुमराह करने की राजनीति की है लेकिन किसानों का कभी भला नहीं किया। ये केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने किसानों के कल्याण, कृषि में सुधार और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए निरंतर सार्थक प्रयास किया है। नीम कोटेड यूरिया हो, स्वायल हेल्थ कार्ड हो, फसल बीमा योजना हो, ई-नाम हो या किसान सम्मान निधि योजना - ये सभी योजनाओं किसानों की आय को बढ़ाने एवं उनके जीवन-स्तर को ऊपर उठाने में सहायक सिद्ध हुई है। कृषि सुधार कानूनों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ये तीनों कृषि सुधार कानून कृषि एवं किसानों की तस्वीर और तकदीर बदलने में बड़ी भूमिका निभायेंगे, इस बात की गारंटी है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों पर कोई चर्चा ही नहीं करना चाहता। कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी जब सत्ता में होती है तो कृषि सुधारों की वकालत करती है और जैसे ही विपक्ष में आती है तो सुधारों का विरोध करने लगती है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में एपीएमसी एक्ट में सुधार सहित कई कृषि सुधारों की बात कही थी। वैसे भी, ये कैसी विडंबना है कि हम वैसे तो कोई भी प्रोडक्ट दुनिया में कहीं भी बेच सकते हैं लेकिन फसलों को बेचने के लिए किसान अपने जिले से बाहर भी नहीं जा सकते। कई जगह तो यह भी स्थिति है कि किसान अपनी मर्जी से आढ़ती भी नहीं बदल सकते। माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट कहा है कि हम इन कानूनों पर वार्ता के लिए तैयार हैं लेकिन आप ये तो बताइये कि किस बिंदु को लेकर आपके सुझाव हैं। हमारी सरकार ने सदैव ही किसानों को अन्नदाता माना है और उन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए कटिबद्ध हो कर काम किया है। कृषि सुधार कानूनों पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए कांग्रेस एवं उसकी सहयोगी पार्टियां और तथाकथित किसान नेता देश के किसानों को गुमराह कर रहे हैं। क्या पंजाब की कांग्रेस सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट खेती के साथ-साथ अन्य कृषि सुधारों को लागू नहीं किया था? ये हमारी जिम्मेवारी है कि हम गाँव-गाँव में जाकर हर किसान से बात करें और उन्हें समझाएं कि ये कृषि कानून उन्हीं की भलाई के लिए हैं।   कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का वादाखिलाफी का एक इतिहास ही बन गया है। कांग्रेस पार्टी इतने फ्रस्ट्रेशन में है कि सत्ता पाने के लिए वह जनता से कोई भी वादा कर लेगी लेकिन वह ऐसे वादे करेगी जो वह कभी पूरा नहीं कर पाएगी। राजस्थान की जनता को मालूम है कि विधान सभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने 10 दिन में किसानों से कर्जा माफी का वादा किया था लेकिन वह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ।   कांग्रेस की गहलोत सरकार में राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति दयनीय   राजस्थान की बदहाल कानून-व्यवस्था पर सख्त टिप्पणी करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार में राजस्थान में दलितों पर अत्याचार काफी बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दलितों पर अत्याचार के मामले में राजस्थान दूसरे स्थान पर है जबकि अपराध में 21% की राजस्थान में हुई है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की दृष्टि से राजस्थान के बेरोजगारी दर में 15.3% की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि रोजगार के विषय पर कांग्रेस नेताओं की जानकारी जीरो है। इन्हें मालूम ही नहीं है कि यदि प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति ही सही नहीं है तो फिर निवेश कहाँ से आयेगा और रोजगार का सृजन कैसे होगा? ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट देखें तो पता चलता है कि राजस्थान देश के भ्रष्टतम राज्यों में से एक बन चुका है। बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म और बलात्कार में राजस्थान की स्थिति काफी दयनीय है। महिलाओं के साथ अपराध के आंकड़े बड़ी तेजी से राजस्थान में बढ़े हैं। राजस्थान की ऐसी बदहाल स्थिति इसलिए हो रही है क्योंकि कांग्रेस की गहलोत सरकार की प्राथमिकता राज्य को सुशासन देने की है ही नहीं। कांग्रेस तो किसी भी तरह सत्ता में बने रहना चाहती है, उसे राज्य की जनता के भलाई से कोई लेना-देना ही नहीं है। इसलिए यह हमारी जिम्मेवारी बनती है कि आने वाले समय में हम इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक कर गरीब हितैषी भारतीय जनता पार्टी सरकार का गठन करें।   भाजपा कार्यकर्ता करें कांग्रेस के झूठ को जनता के सामने उजागर   कांग्रेस की गहलोत सरकार पर हमले की धार को और तेज करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें राजस्थान की कांग्रेस सरकार के पिछले दो बजटों को लेकर जनता के सामने जाना चाहिए और कांग्रेस से सवाल करना चाहिए कि पहले ये तो बताएं कि पिछले बजट की घोषणाओं में से कितने काम पूरे हुए? झूठी घोषणाएं कर जनता को गुमराह करने का कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है। हमें इसकी सच्चाई को जनता के सामने उजागर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह मान कर चलती है कि उसे झूठ बोलते रहना है, जनता सुनती रहेगी और उस पर विश्वास करती रहेगी लेकिन अब समय बदल चुका है। जनता के सामने सच्चाई लाने के लिए और समाज को जागृत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी एक सशक्त माध्यम है, हमें कांग्रेस पार्टी को जनता के सामने बेनकाब करना है।   संकट के समय ही होती है निर्णायक नेतृत्व की पहचान   भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि संकट के समय ही नेतृत्व की पहचान होती है। ये हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने कोविड संक्रमण के समय साहसिक निर्णय लेते हुए न केवल 130 करोड़ देशवासी को सुरक्षित किया बल्कि देश के अर्थतंत्र को भी गति देते हुए विकास के पहिये को थमने नहीं दिया जिसकी पूरी दुनिया ने सराहना की। उन्होंने आपदा को अवसर में बदलने का मंत्र देते हुए मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाया, मार्च से लेकर नवंबर माह तक देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया और 1.70 लाख करोड़ रुपये की गरीब कल्याण योजना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया कि देश का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से हमारे वैज्ञानिकों ने एक नहीं बल्कि दो-दो ‘मेड इन इंडिया' कोविड वैक्सीन बना कर दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया। आज भारत में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत देश के नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है जिसके द्वितीय चरण की शुरुआत भी कल से हो चुकी है। हमने दुनिया के 20 देशों को कोविड वैक्सीन की आपूर्ति की है और दुनिया के कई देश हमसे वैक्सीन लेने का ऑर्डर दे चुके हैं। भारत में सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया गया और अपनी बारी आने पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज लेकर टीकाकरण के इस व्यापक अभियान को एक नया आयाम दिया है। यह छोटी बात नहीं है, हमें इसे जन-जन तक ले जाने की जरूरत है।   सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास भाजपा की कार्य संस्कृति   श्री नड्डा ने एकात्म मानववाद के दर्शन और ‘अंत्योदय' के सिद्धांत को भाजपा सरकारों की कार्यसंस्कृति का आधार बताते हुए कहा कि शुरू से ही हमारी सरकारों का एकमात्र उद्देश्य रहा है - समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को विकास की मुख्यधारा में शामिल कर उन्हें आगे करना। इस से एक कदम आगे बढ़ते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' का मंत्र दिया जिसके आधार पर आज भारतवर्ष विकास की नित नई कहानियां लिख रहा है और दुनिया भर में भारत का परचम लहरा रहा है। चाहे आयुष्मान भारत हो, किसान सम्मान निधि हो, उज्ज्वला योजना हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, उजाला योजना हो, सौभाग्य योजना हो या सामाजिक सुरक्षा कवच की योजनायें, सबके केंद्र में देश के गाँव, गरीब, किसान और दलित एवं पिछड़े ही हैं। अब माननीय प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्र को ‘आत्मनिर्भर भारत' का मंत्र देते हुए ‘वोकल फॉर लोकल' अभियान को गति देने पर बल दिया है। हमें इसके लिए अविरल काम करना है और हर क्षेत्र में राजस्थान को, भारत को आत्मनिर्भर बनाना है।   श्री नड्डा ने कहा कि लोक सभा चुनाव के नतीजे स्पष्ट बताते हैं कि गहलोत सरकार से राजस्थान की जनता मुक्ति पाना चाहती है और भारतीय जनता पार्टी को सेवा का अवसर देना चाहती है। यह हमारी जिम्मेवारी है कि हम पूरी ताकत के साथ राजस्थान की जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एकजुट होकर समर्पित भाव से काम करें। !!!
  • Powered by / Sponsored by :

जयपुर शहर से बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा की नामांकन सभा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का संबोधन. . . 


  जयपुर शहर से बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा ने आज नामांकन पत्र भरा। सीएम भजनलाल की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। जयपुर शहर से बीजेपी.....

जयपुर शहर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा की नामांकन सभा में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का संबोधन. . . 


  जयपुर शहर से बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा ने आज नामांकन पत्र भरा। सीएम भजनलाल की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। जयपुर शहर से बीजेपी.....

जानिए जयपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा ने नामांकन के दौरान क्या कहा . . . 


 जयपुर शहर से बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा ने आज नामांकन पत्र भरा। सीएम भजनलाल की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। जयपुर शहर से बीजेपी.....

प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के कार्यकाल का 1 वर्ष होने पर आतिशबाजी, पुष्पवर्षा और ढोल नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत . . . 


     पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा ने समर्थकों के साथ ग्रहण की भाजपा की सदस्यता निर्दलीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, डॉ. ऋतु बानावत,.....

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने 90 दिनों में किए जनहित के ऐतिहासिक फैसले - राज्यवर्धन सिंह राठौड़. . . 


   जयपुर, 23 मार्च 2024। भाजपा प्रदेश कार्यालय में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.....

जयपुर लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील शर्मा ने आपकी आवाज के मुख्य संपादक अरुण कूलवाल से इंटरव्यू के दौरान क्या कहा जानिए. . .      


जयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील शर्मा ने आपकी आवाज के मुख्य संपादक अरुण कूलवाल से इंटरव्यू के दौरान क्या कहा जानिए ......

बीजेपी नेता प्रहलाद गुंजल ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की, कहा- भाजपा में आम कार्यकर्ता की आवाज को दबाया जा रहा है और यह लोकतंत्र के लिए चुनौती . . .      


प्रहलाद गुंजल ने कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद बीजेपी के शीर्षनेतृत्व पर उठाए सवाल . . .    जयपुर, 21 मार्च। भाजपा से दो बार विधायक रहे एवं.....

उद्यमी सम्मेलन: उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उद्यमियों का किया उत्साहवर्धन. . .    


  लघु उद्योग भारती जयपुर अंचल द्वारा विद्याधर नगर स्थित श्री माहेश्वरी समाज जनउपयोगी भवन उत्सव में एक विशाल उद्यमी सम्मेलन का आयोजन.....

लघु उद्योग भारती छोटे उद्योगों की आवाज बनकर सरकार के सामने उनका पक्ष रखने का काम करता हैं - अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र    


  लघु उद्योग भारती जयपुर अंचल द्वारा विद्याधर नगर स्थित श्री माहेश्वरी समाज जनउपयोगी भवन उत्सव में एक विशाल उद्यमी सम्मेलन का आयोजन.....

भारत निर्वाचन आयोग के उपायुक्त ने वीसी से ली समीक्षा बैठक

उदयपुर, 22 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव- 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त ने वीसी के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारियों की समीक्षा बैठक.....

img

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर शासन सचिव ने पक्षियों के लिए परिंडे व चुग्गा पात्र स्वेच्छा से लगाने की अपील

जयपुर 22 अप्रैल। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को मनाया.....

राष्ट्र एवं शिक्षक हित में काम करने वाला राजस्थान का सबसे बड़ा संगठन है शिक्षक संघ राष्ट्रीय - पुष्करणा

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने सम्पूर्ण राजस्थान में सभी उपशाखाओं व जिलों में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती समरसता दिवस के.....

आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने के प्रभावी प्रयास जारी, मतदान जागरूकता रैली निकाली

उदयपुर, 22 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जारी सतरंगी सप्ताह में सोमवार को मतदाता.....

विश्व पृथ्वी दिवस को हैरिटेज निगम ने विधालयों के छात्र-छात्राओं के साथ मनाया

जयपुर, 22 अप्रैल। नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आदर्श नगर जोन में वार्ड नं. 78 स्थित राजकीय बालिका विद्यालय.....

पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर क्रिकेट मैत्रीपूर्ण मेच, फुटबॉल मैत्रीपूर्ण मेच, श्रमदान, वृक्षारोपण एंव स्वीप गतिविधियों का आयोजन

सवाई माधोपुर, 22 अप्रैल। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के आदेशानुसार सोमवार को जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, दशहरा मैदान, सवाई माधोपुर पर.....

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की बैठक आयोजित

सवाई माधोपुर, 22 अप्रैल। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना की अध्यक्षता.....

अंतिम 72 घण्टों की एसओपी एवं डिप्लोयमेन्ट प्लान के संबंध में झालावाड़-बारां जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई सम्पन्न

झालावाड़ 22 अप्रेल। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अंतिम 72 घण्टों की एसओपी एवं डिप्लोयमेन्ट प्लान के संबंध में सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग.....

संगोष्ठी में मतदान का महत्व बताया, आवश्यक रूप से मतदान करने की दिलाई शपथ

सवाई माधोपुर, 22 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित.....