राहुल गाँधी पहले राजस्थान के युवाओं को 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दें – सांसद रामचरण बोहरा

 राहुल गाँधी पहले राजस्थान के युवाओं को 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दें – सांसद रामचरण बोहरा

   

  भाजपा नेता व जयपुर शहर के सांसद राम चरण बोहरा ने प्रबुद्ध नागरिक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का बजट राष्ट्र के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। वैश्विक महामारी कोविड-19 विश्वभर की अर्थव्यवस्था के लिए कई चुनौतियां लेकर आई। आत्मनिर्भर भारत पैकेज के माध्यम से नरेन्द्र मोदी सरकार ने जनता, उद्योग, किसान, महिला एवं नौजवानों की मदद की। हाल ही में प्रस्तुत किया गया बजट सर्वस्पर्शी बजट है, जो राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाने वाला है। रामचरण बोहरा ने कहा कि केंद्र सरकार से राजस्थान के विकास के लिए जो पैसा आता है उसमें से सरकार 20-30 प्रतिशत पैसा ही खर्च करती है | और राजस्थान के मुख्यमंत्री कहते है कि केंद्र सरकार ने राजस्थान को बजट में कुछ नहीं दिया | उन्होंने राहुल गाँधी के राजस्थान आने पर कहा कि पहले वो ये बताये कि उन्होंने युवाओं को 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी वो बेरोजगारों को कब 3500 रूपये भत्ता देंगे, बताएं !!   इसके पश्चात् जयपुर के मालवीय नगर स्थित एमएनआईटी में प्रबुद्ध नागरिक संवाद कार्यक्रम को मुख्य वक्ता केन्द्रीय कपड़ा एवं महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सम्बोधित किया। उन्होंने आए हुए प्रबुद्धजनों को बजट-2021 के बारे में जानकारी दी। देश के लिए शानदार बजट प्रस्तुत करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद ज्ञापित किया।   स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी में जनकल्याणकारी योजनाएं चलाने के लिए गाँधी परिवार ने अमेठी के किसानों की जमीन ली थी, लेकिन कोई कार्य नहीं हुए। इसके लिए जब किसानों ने अपनी जमीनें वापस मांगी तो गाँधी परिवार ने उनकी जमीनें वापस नहीं दी। किसान हितों की बात करने वाले राहुल गाँधी एवं उनका परिवार अब अमेठी के किसानों के साथ ऐसा दुव्र्यवहार क्यों कर रहा है।    कार्यक्रम के दौरान एक दिव्यांग ने अपने हाथ से बनाया हुआ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘‘स्मृति चिन्ह’’ स्मृति ईरानी को भेंट किया। साथ ही प्रदेश के कई संगठनों ने लोककल्याणकारी बजट प्रस्तुत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का धन्यवाद ज्ञापन स्मृति ईरानी को सौंपा।   प्रबुद्ध नागरिक संवाद कार्यक्रम के शुभारम्भ में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वैश्विक महामारी कोविड-19 की विकट परिस्थितियों में आमजन की सहायता करने वाले प्रदेश के कोरोना वॉरियर्स को भी धन्यवाद दिया।   इस अवसर पर भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सीए सतीश सरीन ने मंच संचालन किया। स्वागत भाषण राघव शर्मा ने किया एवं आये हुए सभी प्रबुद्ध नागरिकजनों का जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने धन्यवाद दिया।   इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, विधायक नरपत सिंह राजवी, कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी, जयपुर ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा मौजूद रहे। !!!
  • Powered by / Sponsored by :