अब मिलावटखोरों के खिलाफ होगी बड़ी कार्यवाही - डॉ. अनन्त शर्मा - राष्ट्रीय अध्यक्ष सीसीआई  

अब मिलावटखोरों के खिलाफ होगी बड़ी कार्यवाही - डॉ. अनन्त शर्मा - राष्ट्रीय अध्यक्ष सीसीआई  


देश के उपभोक्ता संगठनों की शीर्ष संस्था कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपभोक्ता जागरूकता के लिए भारत सरकार की एम्पॉवर्ड कमेटी के सदस्य डॉ. अनन्त शर्मा ने बताया कि अब उपभोक्ता आयोगों की न्यायिक सीमा और आर्थिक अधिकारिता में भी परिवर्तन हो जाएगा। एक करोड़ रुपए तक के मामले जिला आयोगों में ही सुने जा सकेंगे। साथ ही उपभोक्ता के गृह जिले में भी शिकायत की जा सकेगी। प्रत्येक जिले और राज्य में उपभोक्ता मध्यस्थता सेल का गठन किया जाएगा और नए कानून में बनाए उत्पाद दायित्व के प्रावधान भी प्रभावी होंगे जिसमें त्रुटिपूर्ण उत्पादन द्वारा कारित किसी हानि के लिए कार्यवाही की जा सकेगी। ऐसा कोई त्रुटिपूर्ण उत्पाद जिससे भारी संख्या में उपभोक्ताओं को हानि हो, पर निर्माता को अपने उक्त उत्पाद की कुल बिक्री के कम से कम पच्चीस प्रतिशत का अर्थ दण्ड भुगतना पड़ सकता है। नए कानून में अब आजीवन कारावास जैसे कड़े प्रावधान भी शामिल हो गए हैं। इससे उपभोक्ता हितों से खिलवाड़ करने वाले निर्माताओं और सेवा प्रदाताओं पर प्रभावी अंकुश लग सकेगा। !!! 

  • Powered by / Sponsored by :