पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने में राजस्थान से भेदभाव क्यों - अजय माकन

  पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने में राजस्थान से भेदभाव क्यों - अजय माकन

   

  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग हेतु बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में आयोजित कांग्रेस जनप्रतिनिधि सम्मेलन !! सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी श्री अजय माकन ने कहा कि ईआरसीपी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलवाने के लिये केन्द्र सरकार के विरूद्ध अभियान चलाने की जिम्मेदारी लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जनहित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि देश के 10.04 प्रतिशत भू-भाग राजस्थान में है, किन्तु पानी केवल एक प्रतिशत है एवं भूमिगत् जल केवल 1.72 प्रतिशत है जिसका तात्पर्य यह है कि राजस्थान के क्षेत्रफल के हिसाब से 10 गुना पानी की कमी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बतायें कि राजस्थान में 10 गुना कम पानी होने के बावजूद नदियों में बहकर अतिरिक्त पानी समुंद्र में क्यों जाने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल एवं सिंचाई के लिये ईआरसीपी बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है जिसे वर्ष 2018 में राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का वादा प्रधानमंत्री ने राजस्थान की जनता से किया था। उन्होंने कहा कि जब केन्द्र के पास डीपीआर है जो कि पूवीवर्ती भाजपा शासन के दौरान ही प्रधानमंत्री को प्रदत्त की गई थी तो आज इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने में राजस्थान से भेदभाव क्यों किया जा रहा है। सम्मेलन को जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी, जल संसाधन मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, जयपुर शहर नितर्वमान जिलाध्यक्ष एवं मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास, जयपुर देहात निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव, जयपुर जिले प्रभारी उपाध्यक्ष एवं मंत्री श्री गोविन्दराम मेघवाल ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान प्रभारी अजय माकन, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित भरतपुर, अलवर, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली, बूंदी एवं धौलपुर जिलों के कांग्रेस विधायक/विधायक प्रत्याशी, सांसद/सांसद प्रत्याशी, जिला प्रमुख, जिला परिषद् सदस्य, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, नगर निकायों के मेयर, सभापति, चेयरमेन, नगर निकाय के पार्षद, उप जिला प्रमुख, उप प्रधान, उप सभापति, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक प्रत्याशी, इन जिलों से नियुक्त बोर्ड/निगमों के चेयरमेन/वाईस चेयरमेन, सभी अग्रिम संगठन युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष, नगर निकाय के पूर्व अध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, एआईसीसी सदस्य, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष, वर्तमान/निवर्तमान जिलाध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्भाग प्रभारी तथा जिला प्रभारियों ने भाग लिया।  !!!
  • Powered by / Sponsored by :