आगामी मानसून 2019 की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

आगामी मानसून 2019 की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

    

  जयपुर, 04 जून। आगामी मानसून 2019 की तैयारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक जिला कलक्टर श्री जगरूप सिंह की अध्यक्षता में 04 जून मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग अभी से सभी तैयारी कर कन्ट्रोल रूम स्थापित कर कार्मिकों की नियुक्ति के साथ आपदा के आवश्यक संसाधन तैयार कर लें। शहर के नालों की पूर्व सफाई, पानी भराव वाले क्षेत्रों का चिन्हिकरण, आपदा के समय नागरिकों को ठहराने के लिए स्कूल, धर्मशालाओं की व्यवस्था करने, तेज बारिश को बाहर न निकलने, बहाव क्षेत्र में ना जाने के साईन बोर्ड लगवाने, रसद अधिकारी इस दौरान नागरिकों खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने, नागरिक सुरक्षा एवं नागरिकों के लिए पुलिस हर समय तत्पर रहने के निर्देश दिये है। श्री यादव ने कहा कि वर्षा के दौरान होने वाली मौसमी बिमारियों को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग को मेडिकल टीम का गठन कर डॉक्टर तथा कम्पाउडर नियुक्त करने के साथ आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयों को प्रर्याप्त मात्रा में केन्द्रों पर रखने के निर्देश इस दौरान उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा करते रहेगें। यह सभी तैयारी वर्षा से पहले करनी है ताकि आपदा के समय किसी प्रकार की हानी ना हो। साथ ही बैठक में बताया कि सभी विभाग 15 जून 2019 से कन्ट्रोल रूम की शुरूआत करेगें। उन्होने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने विभागों की कार्यप्रणाली बनाकर कार्मिकों की नियुक्ति कर कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम में सूचना देना सुनिश्चित करें । साथ ही उन्होंने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर कर्मचारियों,श्रमिक नियुक्त करने और नियंत्रण कक्ष पर जीप, टैक्टर, मय ट्रोली, खाली कट्टे, परात, फावडी, कुदाल, पानी निकालने का पम्प सैट, सीवर लाईन, नालों की सफाई करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार नगर निगम को शहर के डूब क्षेत्र में बसी कच्ची बस्तियों का चिन्हिकरण करने और वहा रहने वाले निवासियों का आपात स्थिति में सुरक्षित स्थान पर पहुचाने, जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल के नमूने लेने के साथ पर्याप्त मात्रा में जल भण्डार केन्द्रों पर क्लोरीन आदि का छिडकाव करने सीवरेज लाईनों से गुजरने वाली पेयजल आपूर्ति लाईनों से दूषित पेयजल आपूर्ति न हो पावें। जयपुर विद्युत निगम को मानसून के समय ढीले तारों को कसने, मानसून के द्वारा जन हानी ना हो पावें। नंगे तारों का सुधार कार्य, खुले फीडरों को बंद करवाने, जमीन पर स्थित ट्रांसफार्मर को ऊपर डीपी रखने साथ ही दूरभाष अंकित कर नियंत्रण कक्ष खोलने के निर्देश दिये। जल संसाधन विभाग को नदी नालों के बहाव क्षेत्र में, बांधो तालाबों के भराव क्षेत्र पर एवं राष्ट्रीय चेतवानी बोर्ड लगवाने एवं बांधो पर वर्षा के दौरान लोगों को जाने से रोकने तथा बडे बांधो पर वायरलेस सैट लगाने खाली कट्टों, मिट्टी से भरे कट्टों की व्यवस्था करने । सार्वजनिक निर्माण विभाग को बाढ़ नियत्रण कक्ष फायर बनीपार्क, घाटगेट तथा मानसरोवर पर बेलदारों की नियुक्ति कर परात, रस्सी, गैती, फावडे, बल्ली, फन्टे, खाली सीमेन्ट के कट्टे रखने, राज मार्गो के बहाव क्षेत्रों पर चेतवानी बोर्ड एवं लोहे की जंजीर लगाने का साथ पुलिस कर्मी नियुक्त करने। चिकित्सा विभाग को जीवन रक्षक दवाईयों के साथ मोबाईल टीम गठित करने पशु पालन विभाग को मानसून के दौरान फैलने वाली बिमारियों की रोकथाम के लिए पर्याप्त टीकाकरण एवं जीवन रक्षक दवाईयों की व्यवस्था करने जिला रसद अधिकारी को रसोई गैस, कैरोसिन, डीजल, पेट्रोल, आटा, ब्रेड, दूध, चीनी आलू, की व्यवस्था एवं खाने के पैकेट तैयार करने के निर्देश दिये है। उपखण्ड अधिकारी को अपने स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापित कर कार्मिक नियुक्त करने। नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक को बांढ नियत्रण कक्ष फायर स्टेशन बनीपार्क घाटगेट मानसरोवर स्वयंसेवको की नियुक्ति करने एवं जिला कार्यालय स्तर पर संचालित आपदा नियंत्रण कक्ष में सूचना को प्राप्त करने विभिन्न विभागों के पास उपलब्ध संसाधन की सूची तैयार कर आपदा के समय उपयोग में लेने की कार्यवाही करने। सहायक निदेशक मत्स्य विभाग को नियंत्रण कक्षों में नावों, नाविकों एवं गौताखोरों की आवश्यकता पडने पर उपलब्ध कराने हेतु पाबंद किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर, (प्रथम) श्री ईकबाल खांन अतिरिक्त जिला (द्वितीय) श्री पुरोषत्तम शर्मा अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री कनिष्क सैनी, पुलिस अधिकरी एवं सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। !!! 
  • Powered by / Sponsored by :