घोषणा पत्र के लिए बीजेपी ने पहली बार यह अनूठा प्रयोग किया - राजेन्द्र राठौड़

घोषणा पत्र के लिए बीजेपी ने पहली बार यह अनूठा प्रयोग किया - राजेन्द्र राठौड़

    

  पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा है जो प्रत्येक नागरिक से सुझाव प्राप्त करके लोकतांत्रिक तरीके से अपना संकल्प पत्र बनाने में कटिबद्ध है। भारत के मन की बात मोदी के साथ अभियान के तहत ये रथ प्रदेश के 25 लोकसभा क्षेत्रों में केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे, साथ ही आगामी लोकसभा चुनावों हेतु भारतीय जनता पार्टी के घोषणा-पत्र में समाहित करने वाले सुझाव मांगे जायेंगे। इन रथों में सुझाव हेतु सुझाव पेटियां भी रखी गई हैं। इन सुझावों के आधार पर 2019 के लोकसभा चुनावों का ‘‘संकल्प-पत्र’’ तैयार होगा। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश राय खन्ना, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक अरूण चतुर्वेदी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग राजस्थान सुमन शर्मा, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, पूर्व जयपुर शहर जिलाध्यक्ष शैलेंद्र भार्गव सहित कई गणमान्य उपस्थ्ति रहे। भारत के मन की बात मोदी के साथ अभियान के सहसंयोजक देवेंद्र सिंह शेखावत ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को अपने सुझावों को साझा करने का अवसर मिलेगा और यह अभियान पूरे एक माह तक चलेगा। !!! 
  • Powered by / Sponsored by :