केन्द्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश का शिक्षित वर्ग बेरोजगारी का दंश झेल रहा है – उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट

केन्द्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश का शिक्षित वर्ग बेरोजगारी का दंश झेल रहा है – उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट

   

जयपुर, 28 जनवरी। देश में जो वर्तमान हालात हैं वे युवाओं से छिपे हुए नहीं है, हर देश की एक पूंजी होती है, अमेरिका की पूँजी उसके हथियार हैं, सैन्य क्षमता है, सऊदी अरब की शक्ति उनके तेल भण्डार हैं, किन्तु भारत की पूंजी देश में रहने वाले करोड़ों युवा है, जो कि दुनिया के सबसे अच्छे और होशियार युवक हैं, भारत के युवाओं की समझ व ज्ञान ही देश की पूंजी है तथा पूरा विश्व यह मानता है कि भारत के युवा देश ही नहीं पूरी दुनिया में बदलाव लाने में सक्षम हैं। उक्त विचार राहुल गॉंधी ने जयपुर स्थित अलबर्ट हॉल के सामने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित युवा आक्रोश रैली को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति  ओबामा कहते थे कि चीन और भारत के युवाओं से मुकाबला करना अमेरिका के बस में नहीं है, पूरे विश्व से लोग भारत में अपना पैसा इनवेस्ट करते थे क्योंकि उन्हें भारत के युवाओं की ताकत एवं समझ पर भरोसा था, किन्तु दुरूख की बात है कि आज देश की इस पूंजी को जाया किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के नौजवान जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करना चाहते हैं उसे वर्तमान केन्द्र की भाजपा सरकार पूरा करने नहीं दे रही है। स्कूलों और विश्वविद्यालयों में पढने वाले युवाओं को आज बेरोजगारी का डर सता रहा है, युवाओं को रोजगार का वादा कर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार के शासन में पिछले एक वर्ष में ही एक करोड़ से अधिक युवाओं ने अपना रोजगार खो दिया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री घूम-घूम कर लम्बे-लम्बे भाषण दे रहे हैं, सीएए, एनआरसी और एनपीआर की बात करते हैं, किन्तु जिस बात से देश का युवा सबसे अधिक चिंतित एवं पेरशान है उस बेरोजगारी के मुद्दे पर कभी नहीं बोलते हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए के शासन के दौरान देश की विकास दर 9 प्रतिशत होती थी जो कि आज नये मापदण्डों से मापने के बावजूद 5 प्रतिशत रह गई है और यदि पुराने मापदण्ड से विकास दर को मापा जाये तो यह केवल 2.5 प्रतिशत ही है । राहुल गॉंधी ने कहा कि यूपीए के शासन के दौरान देश में मनरेगा और भोजन का अधिकार जैसी जनहित की अनेक योजनायें लागू की गई थी जिससे गरीबों को आर्थिक रूप से फायदा पहुँचा है । परन्तु दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी अर्थव्यवस्था की समझ नहीं रखते हैं। यदि गरीब, किसान और जनता की जेब में पैसा आता है तो उसका उपयोग बाजार से अपनी जरूरत की चीजें खरीदने के लिये किया जाता है, जिस वजह से देश में फैक्ट्रियां तथा कारखाने चलते हैं और युवाओं को रोजगार मिलता है तथा देश में विदेशी निवेश आता है।  उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण किसान बरबाद हो गये हैं, नोटबंदी तथा जीएसटी के कारण जनता की जेब का पैसा निकालकर केन्द्र की भाजपा सरकार ने 15-20 उद्योगपतियों की जेब में डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश के 15 सबसे अमीर उद्योगपतियों के साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्जा माफ किया लेकिन देश के किसानों को कोई राहत नहीं दी। केन्द्र सरकार की इन्हीं कुनीतियों के कारण देश के उद्योग-धंधे चैपट हो गये हैं और बेरोजगारी बढ़ी है तथा देश में विदेशी निवेश आना बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि पुराने समय में भारत का चीन के साथ मुकाबला होता था लेकिन आज देश में पाये जाने वाले अधिकांश उत्पादों पर मैड इन चाईना लिखा हुआ मिलता है, आज की इस परिस्थिति का मुकाबला देश के युवा ही कर सकते हैं तथा मेड इन चाईना को मेड इन इण्डिया, मेड इन राजस्थान तथा मेड इन जयपुर में परिवर्तित कर सकते हैं। आज पड़ौसी देश चीन तेजी से तरक्की कर रहा है किन्तु पूरे विश्व की नजर भारत के युवाओं की ओर है जो जानते हैं कि चीन से मुकाबला करने की क्षमता केवल भारत के युवाओं में है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के उद्योगपति भारत में निवेश करना चाहते हैं परन्तु दुर्भाग्य है कि आज देश में हिंसा हो रही है, लोग आपस में लड़ रहे हैं, देश की सरकार हिंसा को संरक्षण दे रही है, धर्म के नाम पर आपस में लड़वा रही है, ऐसी परिस्थितियों के कारण देश विदेशी निवेश से वंचित है। गाँधी ने कहा कि देश की तरक्की के लिये उद्योगों का होना बेहद जरूरी है और उद्योगपति देश के विकास में अपना योगदान देते हैं किन्तु उद्योगपतियों के साथ ही किसान, युवा, गरीब जनता के हित का भी ध्यान रखना आवश्यक है, यदि उद्योगपतियों का कर्जा माफ हो तो किसानों को भी कर्ज से राहत देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में हिन्दुस्तान को प्रेम, एकता और भाईचारे के लिये पहचाना जाता है किन्तु देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने देश की इस छवि को धूमिल कर दिया है। आज देश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, प्रतिदिन अखबार बलात्कार जैसी घिनौनी घटनाओं की खबर से भरे हुए होते हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में हमारे देश की अमन एवं शांति की जो छवि है उसे गहरा आघात  नरेन्द्र मोदी ने पहुँचाया है। राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसी विश्वविद्यालय में जाकर भाषण देने की बजाए युवाओं के दिल में बेरोजगारी जैसे व्याप्त पीड़ादायक सवालों का जवाब देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने तथा किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलवाने के वायदे किये थे जो झूठे साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश को आज केवल एक ही शक्ति बदल सकती है और वो शक्ति देश के युवा एवं छात्र हैं। उन्होंने कहा कि आज के युवा और छात्रों को आगे बढने का रास्ता नहीं सूझ रहा है, रोजगार नहीं मिल रहे हैं, किन्तु युवा अपनी ऊर्जा के द्वारा देश की इन वर्तमान निराशाजनक परिस्थितियों को बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत का युवा किसी भी देश से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम है, उन्हें किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है, युवाओं की आवाज दबनी नहीं चाहिए। युवाओं को देश के भविष्य और खुद के भविष्य के लिये सवाल उठाते रहना चाहिये तथा जो भी ताकतें देश में धर्म के नाम पर लड़ाने का कार्य करें उनका विरोध कर देश की भाईचारे, एकता व अखण्डता की छवि को पुनरू कायम करने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के युवा चीन सहित पूरे विश्व के साथ प्रेम से मुकाबला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी का देश केवल उत्पादन में ही नहीं बल्कि चरित्र एवं नैतिकता में भी किसी भी अन्य देश से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम है। रैली को सम्बोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री  सचिन पायलट ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश के आर्थिक तंत्र पर प्रहार करने का कार्य किया है जिस कारण देश में मँहगाई एवं बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है। आज देश का युवा, किसान, गरीब जनता बढ़ती मँहगाई व बेरोजगारी के कारण त्रस्त है, केन्द्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश का शिक्षित वर्ग बेरोजगारी का दंश झेल रहा है, देश में बेरोजगारी दर पिछले 45 वर्षों में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि युवाओं, बेरोजगार, छात्रों की आवाज को दबाने का काम केन्द्र की भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं एवं छात्रों की आवाज को मुखरता प्रदान करने के लिये  राहुल गाँधी जी ने अपने अभियान का  आगाज जयपुर में युवा अक्रोश रैली के द्वारा किया है। रैली को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वर्तमान में जो देश के हालात हैं चितिंत करते हैं। उन्होंने कहा कि देश में भय का माहौल है किन्तु केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा युवाओं एवं जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिये सीएए को लाया गया है तथा आज के युवाओं एवं जनता को भाजपा सरकार की इस चाल को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश में फासीवादी ताकतें हावी हो रही हैं जिनका कोई सिद्धांत नहीं है, यह केवल खोखली बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी आज देश के युवाओं की आवाज है। उन्होंने कहा कि आज युवा आक्रोश रैली में आये हुए सभी युवा जब लौटे तो अपने-अपने गॉंव, ढाणी, ब्लॉक एवं शहर में राहुल गाँधी जी के संदेश को पहुंचाये । रैली के दौरान नेशनल रजिस्टर फॉर अनएम्पलायड का विमोचन राहुल गाँधी जी द्वारा किया गया।  !!! 
  • Powered by / Sponsored by :

 जानिए बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा ने मोदी सरकार के पिछले 10 साल के विकास कार्य और आने वाले 5 साल के कार्यों को लेकर क्या कहा...


  जयपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा और किशनपोल के पूर्व विधायक मोहन लाल शर्मा से आपकी आवाज के मुख्य संपादक अरुण कूलवाल.....

 अबकी बार 400 पार के नारे से विपक्ष घबराकर आरक्षण और संविधान खत्म करने के नाम पर लोगों में भ्रम फ़ैलाने की कोशिश कर रहा हैं – SC मोर्चा


  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहब की स्मृति में पंच तीर्थ नाम से लंदन और भारत में भव्य स्मारक बनवाए - कैलाश मेघवाल अबकी बार 400 पार.....

  चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के. एल जैन ने बीजेपी ज्वाइन की, पीएम मोदी के 10 साल के कार्यों कि सराहना की. . .    


  चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष उद्योग जगत की ख्यातनाम हस्ती के. एल जैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी.....

 ईआरसीपी और पीकेसी लिंक समझौते को लेकर गहलोत ने प्रदेश की जनता को किया गुमराह - निर्मला ​सीतारमण   


   जयपुर, 16 अप्रैल, 2024। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एक जहां भाजपा के संकल्प पत्र को विकसित भारत 2047.....

  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीए फाउंडेशन की ओर से आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को किया संबोधित   


 जयपुर, 16 अप्रैल 2024। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की ओर से आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन.....

  पिछले दस सालों में देश पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ा और निराशा दूर हुई हैं - निर्मला सीतारमण


 जयपुर, 16 अप्रैल 2024। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जयपुर होटल क्लार्क में आयोजित व्यवसायिक संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि देश 2014 से.....

किसी भी राष्ट्र को ‘विकसित’ बनाने के लिए युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण – उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी   


  लोकसभा चुनाव के तहत जयपुर स्थिति बिडला ऑडिटोरियम में ‘नवमतदाता अभिनन्दन कार्यक्रम’ आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री.....

लोकसभा चुनाव 2024: युवाओं पर सनातन विरोधियों को जवाब देने की जिम्मेदारी है -  राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला


  लोकसभा चुनाव के तहत जयपुर स्थिति बिडला ऑडिटोरियम में ‘नवमतदाता अभिनन्दन कार्यक्रम’  आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री.....

गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर रोड शो में आपकी आवाज के मुख्य संपादक अरुण कूलवाल की महिलाओं से बातचीत. . .


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जयपुर लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया और विश्वास जताया कि बीजेपी लगातार तीसरी बार राजस्थान की.....

मलेशिया के नेवल बेस के पास बड़ा हादसा, दो हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए

मलेशिया में नेवी के दो हेलिकॉप्टर की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है। मलेशिया की रॉयल मलेशियाई नेवी के सालाना.....

प्रताप सिंह बाजवा का दावा, पंजाब की सभी सीटें कांग्रेस ही जीत सकती है

देशभर में सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का चुनाव हो चुका है। पंजाब की सभी सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। इसको ध्यान.....

भारत में एक नया पुतिन तैयार हो रहा है, शरद पवार ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष पर जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इस दौरान एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.....

क्या माफीनामे का आकार विज्ञापन जितना बड़ा होता है, सुप्रीम कोर्ट ने फिर से उठाया बाबा रामदेव पर सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण पर पतंजलि द्वारा समाचार पत्रों में छपवाए गए विज्ञापनों पर सवाल उठाए हैं।.....

Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच भारत में हार्ट रेट मॉनिटर सपोर्ट के साथ Rs 2,599 में लॉन्च

Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। लावा ने भारत में स्मार्टफोन के बाद दूसरी कैटगरी में अपना विस्तार करते हुए इस स्मार्टवॉच को लॉन्च.....

बीजेपी की 14वीं लिस्ट जारी, सूची में सिर्फ लद्दाख सीट पर उम्मीदवार का नाम घोषित

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले लद्दाख से मौजूदा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल का टिकट काट दिया है। मंगलवार 23 अप्रैल, 2024 को पार्टी की ओर.....

अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी घोषित न होने पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसा तंज़

उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस द्वारा अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं किए जाने को लेकर अमेठी से भारतीय जनता पार्टी की.....

फिलीपीन में सैनिकों से हिंसक झड़प में 12 संदिग्ध मुस्लिम विद्रोही ढेर, सात जवान घायल

दक्षिण फिलीपीन में एक हिंसक झड़प में सैनिकों ने एक छोटे मुस्लिम विद्रोही समूह के कमांडर और उसके 11 सदस्यों को मार गिराया है। सेना के अधिकारियों.....

itel S24 सस्ते में हुआ लॉन्च, 16GB RAM, 108MP AI कैमरा वाला स्मार्टफोन

itel ने कम बजट में नया स्मार्टफोन तलाश रहे ग्राहकों के लिए 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से पैक्ड नया मोबाइल itel S24 लॉन्च कर दिया है। itel S23 के इस अपग्रेड.....