देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्रिपल तलाक, आर्टिकल 370  व अयोध्या फैसले पर क्या कहा

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्रिपल तलाक, आर्टिकल 370  व अयोध्या फैसले पर क्या कहा

   

ट्रिपल तलाक का फैसला भारत की सरकार ने किया यह सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट था l  हम मानेंगे या नहीं मानेंगे, देश किस प्रकार से था | तो आपने पहले कांग्रेस से पूछा क्या ? की ट्रिपल तलाक का विरोध क्यों नहीं किया, आपको पूछना चाहिए था | ट्रिपल तलाक का सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट था | जिसका हमने इंप्लीमेंटनशन किया और विपक्षी पार्टी इसको भी मुस्लिम तुष्टीकरण का एक्ट मानती है कि वोट बैंक की पॉलिटिक्स होती हैं क्या सुप्रीम कोर्ट वोट बैंक की पॉलिटिक्स कर रही है !! Article 370 बनी जब सारे कांग्रेस के लीडर ज्यादातर देश के संविधान सभा में थे उसको Temporally  रखा गया, क्यों रखा गया, परमानेंट कर देते, तो हटाने का सवाल ही नहीं आता | हटाने का रास्ता 373 में डाला गया क्यों डाला गया भैया आपने ही डाला आपने ही कहा नेहरु जी ने संसद में कहा घिसते -घिसते घिस जाएगी !!  तो हमने घीस डाली इसमें हमने क्या नया किया है यह आपने ही कहा था यह Temporally है !! अयोध्या में 1994 में कांग्रेस एक्ट लेकर आई – जिसमें  सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट जिसके पक्ष में आएगा, हिंदुओं के पक्ष में आएगा तो भूमि हिंदुओं को दे दी जाएगी और मुसलमानों के पक्ष में आएगा तो मुसलमानों को दे दी जाएगी | हमने कोर्ट के जजमेंट की राह देखी कोई कानून हाथ में नहीं दिया 5 जजों की बेंच बनी | एक वर्तमान मुख्य न्यायाधीश, तीन बनने वाले मुख्य न्यायाधीश, उस बेंच में एक मुस्लिम सज्जन भी न्यायमूर्ति थे | इन सब ने मिलकर फैसला करके भूमि हिंदुओं को दे दी | हम कांग्रेस के एक्ट का पालन कर रहे है तो भी हम सांप्रदायिक हो गए तो ऐसा एक्ट क्यों बनाया !!  !!! 
  • Powered by / Sponsored by :