NRC अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और गुलाब नबी एक स्टेटमेंट दे कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में जितने मुसलमान हैं उन सबको भारत की नागरिकता देंगे

NRC अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और गुलाब नबी एक स्टेटमेंट दे कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में जितने मुसलमान हैं उन सबको भारत की नागरिकता देंगे

   


कांग्रेस की अध्यक्षता सोनिया गांधी और गुलाब नबी को आप एक स्टेटमेंट कर दो कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में जितने मुसलमान हैं सब यहां आ जाए हम उनको नागरिकता देंगे | जो वह कह रहे हैं जो घुसपैठिए हैं उनको भी नागरिकता देंगे फिर क्या मतलब है एनआरसी से !! देश के बटवारे के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने स्टेटमेंट किया था कि हम दलितों को नहीं जाने देंगे पाकिस्तान में साफ-सफाई कौन करेगा और उस वक्त कांग्रेस के प्रधानमंत्री चुप रहे | उसी दिन सबको लाने की जरूरत थी  | इनके भरोसे छोड़ने की जरूरत नहीं थी !! अमित शाह ने कहा कि  मगर जो यहां के रहने वाले लोग हैं 71 की पूरी मतदाता सूची एक रिकॉर्ड के रूप में आसाम समझौते में रखी हुई है !! उसमें उनके नाम ही है वही दस्तावेज है उसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है उनके पिताजी के नाम 71 की मतदाता सूची में है !! दुनिया में कोई ऐसा देश है जहां पर सिटीजन का रजिस्ट्रेशन नहीं है जो भी जाए वह नागरिक बन सकता है राहुल जी आप चले जाओ अमेरिका में और नागरिक बन जाओ बन सकते हो क्या कोई देश है और क्या कांग्रेस पार्टी यह कहना चाहती है क्या दुनिया भर में से कहीं से भी मुसलमान आए क्योंकि हिंदू को ले रहे हो तो उसको भी स्वीकार कर लो इस प्रकार से देश चलता है क्या इस प्रकार से देश चल सकते हैं क्या कभी नहीं चल सकते जहां तक भेदभाव का सवाल है यूरोप के कई सारे देशों ने नियम बनाया है ग्रीन कार्ड और नागरिकता के लिए इतना इन्वेस्टमेंट करोगे तो ही हमारे यहां पर नागरिकता मिलेगी तो क्या गरीब के साथ भेदभाव नहीं है इतना एजुकेशन होगा ही तो हम आपको नागरिकता देंगे तो क्या अनपढ़ के साथ भेदभाव नहीं है तो भारत literate scientist को ले रहे हो तो भारत के गरीब को भी ले जाओ भैया, जो हमें पूछ रहे हैं की ये भेदभाव क्यों कर रहे हैं तो आपने भी भेदभाव किया है और हमने कोई भेदभाव नहीं किया यह भारत का कमिटमेंट था जब बंटवारा हुआ वहां जो हिंदू भाई रह गए, सिख भाई रह गए वहां की जो Minority रह गयी और जो वहां रहना नहीं चाहते तो उनको यह देश स्वीकार करेगा | यह देश की Parliament पार्लियामेंट का कमिटमेंट है, देश का गवर्नर जर्नल का कमिटमेंट है, इस देश के प्रधानमंत्री का कमिटमेंट है, और सबसे ऊपर महात्मा गाँधी का कमिटमेंट है  !!! 

  • Powered by / Sponsored by :