बांसवाड़ा जिले में 1424 लाख की स्वीकृति

बांसवाड़ा जिले में 1424 लाख की स्वीकृति

बांसवाड़ा जनजाति बाहुल्य जिले के 23 सीनियर सैकण्डरी स्कूल के लिए 1424 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई है। इनमें रतनपुरा के लिए 64.84 लाख, नाहरपुरा 53.30 लाख, सुन्दनपुर 54.79 लाख, छींछ 44.64 लाख, मुनियाखूंटा 44.64 लाख, नागावाड़ा 74.76 लाख, गणउ 64.84, खेरडावरा 54.79 लाख, नालदा 54.79, वीरपुर 74.76 लाख, छोटी सरवन 71.12 लाख, नादिया 74.76 लाख, कोटड़ा 74.76 लाख, भीमपुर 44.64 लाख, बोरी 44.64 लाख, डडूका 44.64 लाख, देलवाड़ा 54.66 लाख, सबलपुरा 64.84 लाख, बस्सी 84.82 लाख, वसुनी 74.76 लाख, झांझरवा कला 44.63 लाख, भगतपुरा 74.76 लाख एवं लसोडिया 84.82 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
प्रतापगढ़ जिले में 12 विद्यालयों हेतु 811.79 लाख स्वीकृत
इसी तरह विशेष केन्द्रीय सहायता मद के अन्तर्गत प्रतापगढ़ जिले में 811.79 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं जिससे 12 विद्यालयों में कार्य होंगे। इसके तहत राउमा झांझली के लिए 44.85 लाख की स्वीकृति, मोवई के लिए 64.55 लाख, उनठेल के लिए 74.97 लाख, कानगढ़ के लिए 54.89 लाख, भचुन्डला के लिए 64.55 लाख, आम्बीराम के लिए 64.55 लाख, सिन्हाड़ के लिए 54.89 लाख, नायण के लिए 54.89 लाख, मधुरातालाब के लिए 44.85 लाख, नारायणखेड़ा के लिए 44.85 लाख, जोलर के लिए 44.85 लाख, ग्यासपुर के लिए 64.55 लाख, मेरियाखेड़ी के लिए 44.85 लाख, सरी पीपली के लिए 44.85 लाख व नकोर उमावि के लिए 44.85 लाख रूपये स्वीकृत हुए हैं।
डूंगरपुर जिले में 25 कार्या हेतु 1566.13 लाख स्वीकृत
जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त भवानसिंह देथा ने बताया कि विशेष केन्द्रीय सहायता मद के अन्तर्गत डूंगरपुऱ जिले में 1566.13 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं जिससे 25 विद्यालयों में कार्य होंगे। इसमें राउमा पाल पादर के लिए 44.28 लाख, ओड के लिए 64.85 लाख, ओडाबडा के लिए 64.85 लाख, नवलश्याम के लिए 74.89 लाख, जोरावरपुरा के लिए 64.85 लाख, बड़गामा के लिए 64.85 लाख, नईबस्ती बडगामा के लिए 74.89, अम्बाडा (चिखली) के लिए 74.89 लाख, दामड़ी के लिए 64.85 लाख, गुमानपुरा के लिए 64.85 लाख, पालबड़ा के लिए 54.82 लाख, हथाई के लिए 64.85 लाख, अम्बाडा (गलियाकोट) के लिए 54.82 लाख, पारडा मेहता के लिए 74.89 लाख, पोहरी खातुरात के लिए 84.92 लाख, नागरिया पंचला के लिए 64.85 लाख, माल के लिए 64.85 लाख, भेखरेड़ के लिए 44.78 लाख, वलई के लिए 44.78 लाख, विराट के लिए 54.82 लाख, सिलोई के लिए 54.82 लाख, घोटाद के लिए 64.85 लाख, ठाकरड़ा के लिए 30.25 लाख, सेमलिया पण्ड्या के लिए 74.89 लाख तथा राउमा लिखीबड़ी के लिए 74.89 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं।
  • Powered by / Sponsored by :