संभाग स्तरीय अमृता हाट आयोजन समिति की बैठक

संभाग स्तरीय अमृता हाट आयोजन समिति की बैठक

उदयपुर 22 नवंबर। संभाग स्तरीय अमृता हाट का आयोजन 24 नवंबर से 30 नवंबर तक राजकीय फतह उच्च माध्यमिक ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। संभाग स्तरीय अमृता हाट आयोजन समिति की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्रीमती अंजलि राजोरिया उदयपुर की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार उदयपुर में आयोजित हुई। श्रीमती राजोरिया ने अमृता हाट के आयोजन से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को सौंपे गये दायित्वों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेले के दौरान सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल, स्वयं सहायता समूह के आवास के साथ अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के साथ प्रतिदिन आयोजित होने वाली गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने की बात कही।
पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती चेतना भाटी ने नियमानुसार मेला स्थल फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं आवास स्थल होटल देवदर्शन एवं फतह मेमोरियल में पुलिस की नियमित गश्त एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।
अमृता हाट का प्रचार-प्रचार के संबंध में होर्डिंग-बैनर पर अमृता हाट के साप्ताहिक कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विभिन्न विभागों यथा पश्चिम सांस्कृतिक केन्द्र के साथ आवश्यक समन्वयन कर अपेक्षित कार्यवाही कराने के निर्देश प्रदान किये। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने प्रभारी स्वीप को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत स्टॉल लगाने के भी निर्देश प्रदान किये। बैठक में आयोजन से जुड़ी प्रचार सामग्री का विमोचन भी किया गया।
बैठक में नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक श्रीमती कीर्ति राठौड़, देवस्थान उपायुक्त सुनील मत्तड, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा, हितेष सुखवाल, डॉ मनीष सरूपरिया, एन.एस. पिपारा, मोहन जाखड़, पी.के.सिंह, शरद माथुर, प्रचेता श्रीमती मंजू चौबीसा आदि उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :